पटनाः खेल दिवस से पहले ही बिहार के खिलाड़ियों को बिहार सरकार की ओर एक बड़ी खुशखबरी दी गई। बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत बिहार के 51 खिलाड़ियों को बिहार सरकार ने नियुक्ति देना शुरू कर दिया है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत पहले चरण में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार में नियुक्ति की पहली सूची जारी कर दी गई है।
पहले चरण के तहत कांस्य व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसकी जानकारी विभाग के वेबसाइट (https://state.bihar.gov.in/gad/) के नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी गई है। साथ ही चयनित नामों पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 अगस्त की शाम 5 बजे तक दी गई है। आपत्ति (https://online.bih.nic.in/GADREC/Default.aspx) इस लिंक पर दर्ज करा सकते हैं।
इन खेलों में मिली नियुक्ति
ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पहले चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी बालक—बालिका, नेटबॉल, पेंचक सिलाट, रग्बी बालक—बालिका, सेपकटाकरा, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, वुश व पैरा के कुल 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित, बिहार के दो खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
पीबी वन ग्रेड पे पर हुई है नियुक्ति
उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर नेशनल गेम्स, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के पदक विजेताओं का पद व मानदेय को को अलग—अलग कैटेगरी में बांटा गया है। ऐसे में इन चयनित खिलाड़ियों की नियुक्ति पीबी वन (5200- 20200) ग्रेड पे- 1800 या 1900 पर की गई है।
बता दें कि यह ग्रेड पे नेशनल गेम्स या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता, नेशनल गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 8 या क्वार्टर फाइनलिस्ट एवं दलीय स्पर्धा में सेमीफाइनलिस्ट, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 6 या क्वार्टर फाइनलिस्ट एवं दलीय स्पर्धा में सेमीफाइनलिस्ट के लिए है।