पटनाः बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष गुट की बैठक 10 सिंतबर को होने जा रही है। इसी दिन वार्षिक आमसभा और विशेष आमसभा की बैठक होगी। दोनों बैठक अलग-अलग समय पर निर्धारित की गई है। बैठक की जगह एक ही रहेगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (https://biharcricketassociation.com/) की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार विशेष आमसभा की बैठक दस सितंबर को सुबह 10:30 बजे से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस पाटलिपुत्र कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा। वहीं वार्षिक आमसभा की बैठक दोपहर 1:30 बजे से निर्धारित की गई है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को मिली रणजी ट्रॉफी समेत 11 मैचों की मेजबानी, पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई, केरल, आंधप्रदेश जैसी टीमों का सामना करेंगे बिहार के खिलाड़ी
विशेष आमसभा की बैठक में रिक्त पदों पर चुनाव करवाने के बारे में चर्चा की जाएगी। वहीं वार्षिक आमसभा की बैठक की सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में 10 से ज्यादा विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष गुट की संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव प्रिया कुमारी के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी सूचना को देख सकते हैंः
https://biharcricketassociation.com/notification-detail/563
https://biharcricketassociation.com/notification-detail/564



बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


