Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, तिलक वर्मा को भी मिली टीम में जगह

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इस टीम में चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। वहीं तिलक वर्मा को भी इस टीम में जगह दी है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी भी हुई है।

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दो सिंतबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 17 सिंतबर को खेला जाएगा। अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन पैनल की मीटिंग ढाई घंटे के करीब चली। इसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मौजूद रहे।

पिछले करीब एक दशक में पहली बार सेलेक्शन मीटिंग में मुख्य कोच को बुलाया गया। कई खिलाड़ी अलग-अलग तरह की चोटों से उबरे हैं इसलिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस विभाग के मुखिया नितिन पटेल को भी बुलाया गया। उनसे खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट मांगी गई।

ICC World Cup 2023 के टिकट की रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे बुक करें वर्ल्ड कप के टिकट?

एशिया कप के इतिहास की बात करें तो साल 1984 से लेकर अभी तक टीम इंडिया कुल मिलाकर सात बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। जबकि 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) अभी तक श्रीलंका की टीम भी एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं पाकिस्तान अभी तक सिर्फ दो बार (2000, 2012) ही एशिया कप का खिताब जीत सका है।

भारत एशिया कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर। रिजर्व – संजू सैमसन।

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

Read More

बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार और अवैध निकासी को लेकर गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

पटना, 20 नवम्बर 2024: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वित्तीय गतिविधियों को लेकर आज एक संयुक्त बयान जारी किया गया। डॉ. संजीव, प्रेमरंजन पटेल, रविशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सचिव अमित कुमार, और सारण जिला क्रिकेट संघ के आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। बयान में यह कहा गया कि वर्तमान अध्यक्ष और उनके गिरोह ने क्रिकेट संघ के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी की है और संघ के कार्यों में गंभीर अनियमितताएँ की हैं।

मुख्य आरोप:

1. बैंक खाते की अवैध निकासी:
बिहार क्रिकेट संघ का बैंक खाता पटना के बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में है। 2021 से वर्तमान अध्यक्ष ने सचिव का पावर बिना अनुमति के अपने पास रखा और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर खाता संचालन किया। 24 जून 2024 को कोषाध्यक्ष की मृत्यु के बाद मात्र 48 घंटों में लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई।

2. 3 चेक पर अवैध निकासी:
28 जून 2024 को संघ के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 29.70 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई। इस मामले में पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।

3. अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारी:
बिहार क्रिकेट संघ में 24 लोग अवैध रूप से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया का कोई रिकॉर्ड नहीं है और हर माह लगभग 12 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है।

4. अवैध कार्यालय स्थान:
संघ का रजिस्टर्ड कार्यालय किसी और स्थान पर है, लेकिन अध्यक्ष ने अवैध रूप से पटना के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में एक लाख रुपये के किराये पर नया कार्यालय लिया है।

5. चयन प्रक्रिया में अनियमितताएँ:
क्रिकेट टीमों के चयन में लाखों रुपये की घूस ली जाती है। इस पर कई गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिनमें बिहार क्रिकेट संघ के कर्मचारी कौशल तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से पैसे मांगने का ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ है।

6. बाहरी खिलाड़ियों के जाली दस्तावेज:
बिहार टीम में बाहर के खिलाड़ियों को जाली दस्तावेजों के साथ खिलाने का भी मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री से जांच की अपील:
सभी आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग करते हुए, इन नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे बिहार क्रिकेट संघ की कार्यशैली और वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराएं। इसके अलावा, पटना और बिहार के अन्य जिलों में दर्ज गबन के मामलों की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा करवाई जाए।

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न जिले के पदाधिकारी और क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने इन आरोपों की पुष्टि की। यह मामला बिहार क्रिकेट संघ के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है, यदि इन आरोपों की जांच सही तरीके से नहीं की गई, तो बिहार के क्रिकेट भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची HPCA पटना की टीम

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डाइमंड क्रिकेट क्लब, मालदा को 76 रन से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

HPCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। टीम की ओर से अयुष वर्मा ने 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं कीयॉन विनायक ने 20 रन बनाए। उज्जवल (19) और चंद्र (17) ने भी अच्छी शुरुआत दी। डाइमंड क्लब के गेंदबाजों में चंद्रा (2/17) और केशव (1/9) ने प्रभावी गेंदबाजी की।

जवाब में, डाइमंड क्रिकेट क्लब की टीम 22 ओवर में सिर्फ 72 रन पर सिमट गई। लाबहुसेन (20) और सुमित चक्रवर्ती (16) ने संघर्ष किया, लेकिन HPCA के गेंदबाजों ने पूरी टीम को जल्दी आउट कर दिया। अंकित कुमार (4/6) और अयुष वर्मा (3/11) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डाइमंड क्लब की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंकित कुमार और अयुष वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

HPCA की इस शानदार जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिलाई, जहां अब उनकी नजरें टूर्नामेंट जीतने पर हैं।

Read More

सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी: टीम B ने टीम C को 33 रनों से हराया

रांची, 19 नवंबर 2024: आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच में टीम B ने टीम C को 33 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम B ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।

टीम B की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि तेजल ने 15 गेंदों में 24 रनों का योगदान किया।

टीम C की गेंदबाज आरती केदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए, लेकिन फिर भी टीम C को जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं मिल सके।

जवाबी पारी में टीम C की बल्लेबाज शरण्या गढ़वाल ने 22 गेंदों में नॉट आउट 28 रन बनाए, लेकिन टीम C 20 ओवरों में केवल 135 रन ही बना पाई और 8 विकेट खोकर लक्ष्य से दूर रह गई।

टीम B की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए तनुश्री सरकार ने 4 ओवरों में केवल 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जीत के साथ ही टीम B ने 33 रनों से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड टीम B की प्रतिका रावल को जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25: स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया

आज पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने शिवांश क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

शिवांश क्रिकेट क्लब के कप्तान धनंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। शिवांश क्लब की ओर से श्रीजीत ने 11 रन बनाए और पूरी टीम 47 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं मनोज ने 6 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 48 रन में हासिल कर लिया। स्टार क्लब की ओर से अनुभव कुमार ने 20 रन और मोहित ने 15 रन बनाए, जिससे टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। शिवांश क्रिकेट क्लब के गेंदबाज साद ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि शाहनवाज ने 0.2 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया।

आज के मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। आयुष ने 7 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.