पटना: पटना के ALPHA Sports Academy में आयोजित किए गए इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-3 के मेगा ट्रायल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-3 के जोनल फाइनल के लिए 16 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया। इस ट्रायल में लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 16 खिलाड़ियों को चयनित किया गया।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का लिस्ट जारी की। इसमें अंडर-15 एवं अंडर-17 बॉयज और अंडर-17 गर्ल्स की फाइनल लिस्ट जारी की गई है। इस ट्रायल में बिहार और बिहार के आसपास के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ियों को नाम की घोषणा करते हुए बताया गया है कि जोनल फाइनल के लिए तारीख और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।
Asian Games में जलवा बिखरने को तैयार है बिहार की श्वेता शाही, बिहार शरीफ के छोटे से गांव से निकलकर कैसे बनी रग्बी में अंतरराष्ट्रीय चेहरा…
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं–
अंडर-15 बॉयज– आदित्य कुमार, सिद्धार्थ ओरन, सूर्यदीप, लव दुबे, साहिल कुमार।
अंडर-17 बॉयज– इडविन एल्बर्ट, सेथ हंसदा, श्रवणितेश मुंडा, विकाश यादव, शिवम गुप्ता, सोहन बस्की, पृथ्वी राज, राम सोरेन, रेहान रजा।
अंडर-17 गर्ल्स– वैदेही ताम्रकार, प्रांजली वर्मा।
अल्फा स्पोर्टस एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने सभी चयनित खिलाड़ियों के शुभकामना देते हुए कहा कि अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी आगे भी बड़ी संस्था से मिलकर काम करते रहेंगे। जिससे खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलता रहे। इंडिया खेलो फुटबॉल के साथ मिलकर हमने बिहार और अन्य राज्यों के शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के गांवों से प्रतिभाओं को निखारकर उनको आगे बढ़ाए जाने के लिए मंच प्रदान किया है।