KRIDA NEWS

ALPHA Sports Academy की बिहार के खिलाड़ियों ने की सराहना, कहा- खिलाड़ियों के भविष्य के लिए यह एकेडमी मील का पत्थर साबित होगा

पटना: BCA द्वारा आयोजित सीनियर मेंस खिलाड़ियों का स्ट्रेंथनिंग कम कंडीशनिंग कैंप का आयोजन ALPHA Sports Academy में किया जा रहा है। यह कैंप 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। कैंप के लिए आए खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को देखकर सराहना की।

बिहार टीम के दो मुख्य खिलाड़ी सचिन कुमार सिंह और सकीबुल गनी से जब अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में पूछा गया कि आपको पता है बिहार में इस तरह का भी कैंप है जहां सारी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी का पता सोशल मीडिया के माध्यम से चला था। लेकिन यहां आकर जो व्यवस्था देखी वो वाकई काबिले-तरीफ है। यहां हॉस्टल की शानदार व्यवस्था की गई है। जो कि खिलाड़ियों के काफी फायदेमंद है।

ALPHA Sports Academy में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के टिप्स दिए, देखें VIDEO

अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में सोचा नहीं था कि ऐसा इतना अच्छा होगा। जो सुविधा यहां दी जा रही है ऐसी सुविधा तो पटना में कहीं नहीं है। यहां सारी चीजें व्यवस्थित तरीके से है। जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां खाने से लेकर खेलने तक की उच्च व्यवस्था की गई है। इस देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में यह और अच्छा हो जाएगा। इस एकेडमी में एक खिलाड़ी को जो चाहिए वो सारी चीजें दी गई है।

अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ी को सभी सुविधा दी गई है। यहां का महौल भी अच्छा है। साथ ही साथ कोच भी अच्छे हैं। यह एकेडमी बच्चों के भविष्य के काफी अच्छा है। यहां का अनुशासन भी काफी अच्छा है। जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है। खिलाड़ियों को इसी तरह की सुविधा की जरूरत होती जो आप अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में दे रहें हैं।

अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जिम की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी और खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में तरह-तरह के नए अवसर भी दिए जाएंगे। जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहा। बिहार के खिलाड़ियों ने अल्फा स्पोर्टस की सराहना की, हमारे लिए यही बड़ी बात है। खिलाड़ियों को जैसी सुविधा चाहिए वो देने में हम सफल हो पाए हैं।

Read More

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एके क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में

पटना, 4 मई। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एके क्रिकेट एकेडमी रेड रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन मेजबानी में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से चल रहे इस टूर्नामेंट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 70 रन और एके क्रिकेट एकेडमी रेड ने एसपीएस सीसीसी को 4 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। विजेता टीम के विनय कुमार (3 ओवर, 2 मेडन, 1 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में एके क्रिकेट एकेडमी रेड ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसपीएस सीसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के निखिल राज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन, साहिल कुमार 80, आयुष्मान जैन 30, प्रत्यूष राज नाबाद 16, रवि कुमार 14, अतिरिक्त 23, आरव चंद्रा 1/27, आयुष 1/21, यश राज 2/42

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 20 ओवर में 5 विकेट 97 रन, आरव चंद्रा 18, आयुष राज 19, पांडेय कुमार 10, आयुष 16, अतिरिक्त 24, आयुष झा 1/20, विनय कुमार 2/1, आयुष्मान जैन 1/12

दूसरा मैच
एसपीएस सीसीसी : 22 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन, सम्राट कुमार 16, प्रिंस राज 25, वैभव 25, अनिमेष नाबाद 23, अतिरिक्त 19, निखिल राज 3/27, अंकुश यादव 1/13, आदित्य यादव 1/36, आदित्य यादव 1/36, ईशान 2/19

एके क्रिकेट एकेडमी रेड : 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन, आयुष यादव 16, रेयांश कार्तिक 56,आर्यन राज 16,प्रशांत नाबाद 11, अतिरिक्त 16, अनिमेष 2/24, स्पर्श 1/31

Read More

बिहार में खेल प्रतिभाओं को मिल रहा मंच, रूपक कुमार ने की पहल की सराहना

पटना, 4 मई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने राज्य में खेलों के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बिहार अब तेजी से खेल के हर आयाम में आगे बढ़ रहा है, और इसकी झलक हाल की कई उपलब्धियों में देखने को मिल रही है।

रूपक कुमार ने कहा कि बिहार के युवा अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी आईपीएल में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं, जिसके लिए मैं बिहार क्रिकेट संघ और अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि आगामी 10 मई से बीसीए की ओर से तेज़ और स्पिन गेंदबाजों की खोज के लिए विशेष पहल की जा रही है, जो एक सराहनीय कदम है और इससे नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।

रूपक कुमार ने यह भी बताया कि आज से बिहार में ‘खेलो इंडिया गेम्स’ की शुरुआत हो रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि बिहार खेल के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि पहली बार ‘खेलो इंडिया गेम्स’ का आयोजन बिहार में हो रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं।”

अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार का हर बच्चा आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है, जिस पर अब गंभीरता से काम हो रहा है।

Read More

बिहार टेनिस क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल संपन्न, जल्द जारी होगी 32 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट

पटना, 4 मई। पानीपत (हरियाणा) में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का दो दिवसीय चयन ट्रायल पटना स्थित एनसीसी ग्राउंड के राणा क्रिकेट एकेडमी में संपन्न हो गया।

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने जानकारी दी कि यह ट्रायल चयनकर्ता अमोल मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ। लगभग 60 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें से 32 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जल्द जारी की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर ट्रायल मैच खेलवाया जाएगा, जिसके बाद बिहार की फाइनल टीम की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तिथि और स्थल में बदलाव किया गया है। अब यह टूर्नामेंट 2 जून से पानीपत में खेला जाएगा।

सेलेक्शन ट्रायल के दौरान टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पटना के सचिव अर्जुन राय, राणा क्रिकेट एकेडमी के राणा राकेश, विनोद पटेल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More

टारगेट-13 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ किया आगाज, H.S. क्रिकेट एकेडमी को 27 रनों से हराया

वाराणसी: वाराणसी में चल रहे टारगेट-13 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी (KTCA) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की। रोमांचक मुकाबले में उन्होंने H.S. क्रिकेट एकेडमी (HSCA) को 27 रनों से मात दी।

मैच में टॉस जीतकर H.S. क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30.1 ओवर में 176 रन बनाए। टीम के लिए अमन शर्मा ने सबसे अधिक 39 रन की पारी खेली, जबकि आयुष ने 27, श्रेयांश ने 17 और कृष ने 15 रन जोड़े। HSCA के लिए गेंदबाज़ी में मंगेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट केवल 15 रन देकर चटकाए। श्रेयांश ने 2/11, आयुष यादव ने 1/25 और विनय यादव ने 1/12 का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए H.S. क्रिकेट एकेडमी की टीम 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। टीम के लिए तेजस ने 35 और सार्थक ने 27 रन बनाए। खुशी टारगेट के लिए अमन शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि सनी ने 2/14 और अंशु ने 2/24 से टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।

मैच के अंत में अमन शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार दिया गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का खिताब मंगेश यादव (HSCA) को मिला।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.