पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (ALPHA Sports Academy) में फुटबॉल का सबसे बड़ा ट्रायल होने वाला है। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी 29 और 30 जुलाई को इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-3 (India Khelo Football Season-3) का आयोजन करने जा रही है।
50 से अधिक शहरों से होकर यह कार्यक्रम अब बिहार पहुंच गया है। जिसे अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी बिहार में दूसरी बार इंडिया खेलो फुटबॉल का आयोजन करने जा रही है। पिछले साल इंडिया खेलो फुटबॉल में लगभग 450 बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया था। इसके अलावा अगले दौर का ट्रायल भी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया गया था।
Subrata Paul: भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर सुब्रत पॉल का है बिहार से खास लगाव, पटना के अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में पहुंचकर बच्चों को दिया कामयाबी का गुरुमंत्र
अल्फा स्पोर्टस एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने कहा कि हम इंडिया खेलो फुटबॉल के साथ बिहार और अन्य राज्यों के शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के गांवों से प्रतिभाओं को निखारकर उनको अधिक सीखने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन 3 के साथ मिलकर अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का स्काउटिंग करेंगे और उनको यूरोपीय क्लबों के साथ खेलने और सीखने का मौका मिलेगा।
इंडिया खेलो फुटबॉल सीजन-3 के ट्रायल में लड़के एवं लड़कियां भी भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल पर भाग लेने के लिए 7260881777 पर संपर्क कर सकते हैं या www.alphasports.one पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इंडिया खेलो फुटबॉल के वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।