टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली स्वर्गीय आर. पी. यादव मेमोरियल यूथ चेस फेस्टिवल 2023 का आयोजन अगस्त के पहले सप्ताह में किया जाएगा। बिहार चेस एसोसिएशन के द्वारा प्रतियोगिता को मान्यता दी गई है। इस चेस फेस्टिवल का आयोजन 5, 6 और 7 अगस्त को किया जाएगा। जिसकी जानकारी टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेबलपमेंट एसोसिएशन की डायरेक्टर निधि कुमारी ने दी।
उन्होंने बताया कि यूथ चेस फेस्टिवल का आयोजन पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में किया जाएगा। निधि कुमारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्ग में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में अंडर – 7, अंडर – 9, अंडर – 11, अंडर-13, अंडर – 15 और अंडर – 17 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जनवरी 2016 के बाद जन्म लेने वाले बच्चें अंडर – 7 में भाग ले सकते हैं। वही अंडर -9 के लिए भाग लेने वाले बच्चें का जन्म जनवरी 2014 के बाद हुआ हो, उसी प्रकार अंडर- 11 में शामिल होने वाले बच्चों का जन्म जनवरी 2021 के बाद हुआ हो। अंडर – 13 में वैसे ही बच्चें भाग ले सकते हैं जिनका जन्म जनवरी 2010 के बाद हुआ हो। अंडर- 15 के लिए जनवरी 2008 और अंडर – 17 के लिए भाग लेने वाले बच्चों का जन्म जनवरी 2006 के बाद हुआ हो।
सभी खिलाड़ियों को उसके उम्र के हिसाब से अलग अलग ऐज ग्रुप में शामिल किया जाएगा। इस चेस फेस्टिवल में पूरे बिहार के बच्चे-बच्चियां भाग ले सकती है। यूथ चेस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 1 अगस्त निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगित में भाग लेने के लिए 8797099691 और 6200562294 पर संपर्क कर सकते हैं। यूथ चेस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए https://forms.gle/CH2p6TPX497ndLTm7 इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 


लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


