KRIDA NEWS

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में पटना के विपुल सुभाषि ने जीता खिताब, मोहम्मद तबसीर आलम को किया पराजित

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई समस्तीपुर के दलसिंहसराय में चल रही इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज पटना के विपुल सुभाषि ने पटना के ही मोहम्मद तबसीर आलम को पराजित कर साढ़े 7 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली। दो नम्बर बोर्ड पर पटना के हिमांशु हर्ष ने पटना के ही विजय कुमार को परास्त दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीन नम्बर बोर्ड पर डाक विभाग के सुधीर कुमार सिन्हा ने खगड़िया के वीर कुमार को परास्त कर बिहार टीम में तीसरे नम्बर पर अपना स्थान बनाया।

दशकों बाद बिहार सीनियर टीम में किसी महिला खिलाड़ी ने अपना स्थान बनाया जब छह नम्बर बोर्ड पर मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने पटना के पीयूष कुमार को पराजित कर दिया। अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेशर उमेश चंद्र एवं अतिथि श्री दिलीप कुमार चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को कुल 30000 रुपये की नगद इनामी राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता विपल सुभाषी को इस वर्ष का प्रो पी एन शर्मा स्मृति रनिंग ट्रॉफी दिया गया।

शतरंज प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर सह समस्तीपुर सदर के अंचल अधिकारी श्री विनय कुमार एवं मुख्य आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव उप मुख्य आर्बिटर एस. एम. इकबाल एवं मनीष कुमार व मो शाहिद ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। आयोजन सचिव नवाब आबिद जिलानी एवं अंकित कुमार चौधरी ने उपयुक्त बात की जानकारी दी।

प्रतियोगिता मे प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

1. विपल सुभाषी पटना 7.5 अंक
2. हिमांशु हर्ष पटना 7.5 अंक
3. सुधीर कुमार सिन्हा पटना 7 अंक
4. मरियम फातिमा मुजफ्फरपुर 7 अंक
5. मो तबसीर आलम पटना 7
6. विवेक शर्मा पटना 7
7. राहुल कुमार पटना 7
8. मृत्युंजय कुमार भागलपुर 7
9. वाई पी श्रीवास्तव छपरा 6.5
10. रूपेश बी रामचंद्र पटना 6.5

Read More

IPL में Vaibhav Suryavanshi के शतक के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- जल्द ही बिहार को मिलेगी अपनी T20 लीग

पटना: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल और 32 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। जब वैभव मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे, उस वक्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी भी स्टेडियम में मौजूद थे और इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने।

भारत के लिए भी जल्द खेलता दिखेगा बिहार का सितारा – राकेश तिवारी

मैच के बाद क्रीड़ा न्यूज़ से खास बातचीत में बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने गर्व के साथ कहा कि कल वैभव ने जो पारी खेली, उससे हम सभी बिहारवासियों को अपार गर्व महसूस हुआ। एक अध्यक्ष के तौर पर मुझे बेहद खुशी है कि हमारे राज्य का बेटा आज देशभर में चर्चा का विषय बना है। बहुत जल्द वह भारत की जर्सी में भी मैदान पर दिखेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई दी और 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। इसके साथ ही तिवारी ने बिहार सरकार और बीसीसीआई को भी राज्य के क्रिकेट को नया जीवन देने के लिए धन्यवाद दिया।

वैभव को 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू दिलाने के फैसले को लेकर बीसीए को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज वही निर्णय बिहार क्रिकेट के लिए मील का पत्थर बन गया है। वैभव की सफलता उस दूरदर्शिता और भरोसे का परिणाम है, जो बीसीए ने उसकी प्रतिभा पर दिखाया था।

जल्द होगा बिहार प्रीमियर लीग

इस मौके पर राकेश तिवारी ने बिहार के युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि बहुत जल्द राज्य के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि जून से बिहार में राज्य स्तरीय टी20 लीग ‘बिहार प्रीमियर लीग’ की शुरुआत होगी, जिसका मकसद नए टैलेंट को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार का हर कोना क्रिकेट के जरिए चमके। कोई भी प्रतिभा सिर्फ मंच की कमी की वजह से पीछे न रह जाए।

Read More

पटना जिला क्रिकेट लीग में एलबीएस ने ब्लेज सीसी को 58 रनों से हराया

पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रही पटना जिला टी 20 क्रिकेट लीग में एलबीएस ने ब्लेज सीसी को 58 रनों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। एलबीएस की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए इस जीत को एकतरफा बना दिया।

एलबीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की इस मजबूत पारी में एक्स्ट्रा से मिले 45 रन भी अहम भूमिका में रहे। एलबीएस की ओर से रोहन सिंह ने सबसे अधिक 37 रन (38 गेंदों में) बनाए। उनके साथ अर्जुनाथ राय ने 29 (38 गेंद), विश्वजीत ने 26 (19 गेंद) और आर्यन रावत ने 4 (23 गेंद) रनों का योगदान दिया।

जवाब में खेलने उतरी BLAZE CC की पूरी टीम 15.3 ओवर में मात्र 105 रन पर सिमट गई। BLAZE की तरफ से रचित पांडे ने 21 (17 गेंद) और हिमांशु ने 17 (10 गेंद) रन बनाए। एलबीएस की गेंदबाज़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। अलंकृत ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं विश्वजीत ने 2 विकेट लिए मात्र 18 रन देकर। विशाल को भी 2 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 44 रन खर्च किए।

30 अप्रैल के मैच
प्रातः 8:00 बजे से
1 विद्यार्थी ए सी बनाम पायनियर क्रिकेट क्लब (जी ए सी ग्राउंड गर्दनीबाग)
अपराहन 1 बजे
2. ब्लू स्टार सी सी बनाम वैशाली क्रिकेट क्लब (जी ए सी ग्राउंड गर्दनीबाग)

Read More

24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी दीघा की टीम

हाजीपुर: वैशाली में आयोजित हो रही 24वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी दीघा की टीम ने खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी बांकाघाट की टीम को पराजित कर फाइनल का रास्ता तय किया। बुधवार को पूर्व मध्य रेल, सोनपुर एवं खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, दीघा के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित हो रहे मैच का टॉस बांकाघाट के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांकाघाट की टीम ने 08 विकेट के नुकसान पर 102 रनों के स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए सुमित कुमार ने 35 रन, सुमित कुमार द्वितीय ने 20 रन एवं अधिराज कुमार ने 15 रनों का योगदान किया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। दीघा की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद कुमार ने 04 विकेट, आलोक कुमार ने 02 विकेट लिए।

103 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी दीघा की टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 05 विकेट से जीत लिया। अपने टीम के लिए रवि प्रकाश ने 39 रन, धर्मेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार ने 19-19 रनों की पारी तथा गोविंद कुमार ने 11 रन बनाए। दानापुर की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुमुद रंजन ने 03 विकेट तथा प्रवीण सिन्हा ने 1-1 विकेट लिए। विजेता टीम के गोविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूर्व मध्य रेल एवं पटना के बीच खेला जाएगा।

Read More

बिहार के लाल ने आईपीएल में मचाया बवाल, Vaibhav Suryavanshi की पारी देख BCA अध्यक्ष हुए फिदा

पटना: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। BCA अध्यक्ष ने वैभव की पारी को “असाधारण से कम नहीं” बताया।

कुछ दिन पहले आईपीएल में सपना साकार करते हुए पदार्पण करने वाले वैभव ने सोमवार को मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जीवंत बनाए रखा। मैच के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव के प्रदर्शन पर खुशी जताई और साथ ही साथ अपार गर्व और विश्वास व्यक्त किया। इस दौरान बीसीए अध्यक्ष स्टेडियम में मौजूद थे। वो वैभव के इस पारी के साक्षी बने।

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव की सराहना की

राकेश तिवारी ने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उनकी निडरता, अद्भुत कौशल और उम्र से परे परिपक्वता प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से मानता था कि वैभव महानता के लिए बने हैं और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।

वैभव ने यशस्वी के साथ की 166 रनों की साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। राजस्थान रॉयल्स के लिए दोनों बल्लेबाजों को शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। इस दौरान वैभव ने कई दर्शनीय शॉट लगाए। राजस्थान के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया।

लखनऊ के खिलाफ आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे

वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल डेब्यू के साथ ही वो आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही वो पहले गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

पिछले वर्ष वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके शानदार 2024 सीजन में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था।

रणजी ट्रॉफी में 12 साल की उम्र में डेब्यू

वह इस वर्ष के आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रनों की प्रभावी पारी खेली थी, जिससे वह लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए थे।

यूथ टेस्ट में जड़ा था सबसे तेज शतक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा, उन्होंने एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुँचाने में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.