पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने कुमार क्लब को 12 रनों से हराया। मेगामाइंड के लिए रितेश कुमार निशू ने ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन करते हुए 42 रन बनाए और 4 विकेट लेकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रितेश कुमार निशू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए। मेगामाइंड के लिए सोहेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। रितेश कुमार निशू ने नाबाद 42 रन बनाए। उसके अलावा गुलेजा ने 26, अभिनव ने 21, संतोष ने 20 और पियूष ने 17 रन बनाए। कुमार क्लब के लिए प्रिंस ने 3, सचिन ने 2, सक्षम ने 1, आर्यन ने 1 और शशि प्रकाश ने 1 विकेट लिए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमार क्लब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की ओर ले जाने लगे। लेकिन शशि के 84 रनों पर आउट होने के बाद मेगामाइंड की टीम ने वापसी की। कुमार क्लब के लिए शशि के अलावा अभय ने 47, शशि प्रकाश ने 15 और तन्मय ने 11 रन बनाए। मेगामाइंड के रितेश कुमार निशू ने 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान निशू ने 2 मेडन भी डाले। निशू के अलावा धैर्य ने 3, अभिनव ने 1 और दीपक ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया।