पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में ट्रम्फैंट सीसी ने स्टडी क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
स्टडी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जिसमें रॉकी ने 30, कृष ने 49, मनीष ने 27, विशाल ने 17, खयाना कुमार ने 14 और रितुराज ने 19 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 22 बने। स्टडी क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं ट्रम्फैंट सीसी के लिए गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 2, नवीन ने 2, अभिनव ने 1, अनीश ने 1 और सानू ने 1 विकेट चटकाए।
ICC Test Ranking: रोहित शर्मा बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 में, यशस्वी जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग; गेंदबाजों में अश्विन की बादशाहत कायम
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रम्फैंट सीसी ने 6 विकेट गंवाकर 23.5 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। ट्रम्फैंट सीसी के लिए सत्यम ने शानदार 53 रनों की पारी खेली। वहीं मोहित ने भी 52 रनों की महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा पियूष ने 24, अनीश ने 13 और केशव ने 14 रन बनाए। स्टडी क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए कृष ने 2, प्रभाकर ने 2, आर्यन ने 1 और अंकित ने 1 विकेट लिए।
सत्यम और मोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर खिलाड़ी राजेंद्र एवं आलोक द्वारा दिया गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


