December 20, 2025
No Comments
पटना: मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को महिला क्रिकेट के पांच दिवसीय महाकुंभ का आगाज हुआ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम एवं सी ए बी ग्राउंड पर आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, सहकारिता व वन पर्यावरण मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी और स्थानीय विधायक संजय गुप्ता ने किया।
अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्र निर्माण, युवाओं और खेल संस्कृति के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण और खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और आज महिला क्रिकेटरों का मैदान पर उतरना उसी सोच का सजीव उदाहरण है। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह मंच न केवल प्रतिभा निखारने का अवसर है, बल्कि बिहार से राष्ट्रीय स्तर तक महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाने की दिशा में मजबूत कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया। जबकि स्वागत व आभार व्यक्त सह संयोजक विकास कुमार गोल्डी ने किया।
इस अवसर पर रंजन यादव, मुकेश पासवान, जेपी मेहता, संतोष मिश्रा, वर्षा पांडे, कंचन कुमारी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, रमेश गुप्ता, सचिन राणावत, नितेश दत्त तिवारी, सुमित शर्मा, कुंदन कुमार, ज्योति गुप्ता, मोहित श्रीवास्तव, विपुल कुमार, रेणु कुमारी, सुमित झा, फणिभूषण प्रसाद, अजय निषाद, पटना महानगर से अजय मुन्ना, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिंह, धनंजय कुमार डॉ अभिराम शर्मा, डॉ रवि आदि मौजूद रहे।
पहला मैच
अग्निपथ राइजिंग स्टार बनाम डिजिटल इंडिया थंर्डर के बीच खेला गया। अग्निपथ राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिजिटल इंडिया कप्तान आंद्री के शानदार 84 और ममता राय के 34 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी अग्निपथ राइजिंग की टीम डिजिटल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. प्लेयर आफ द मैच विजेता टीम की आंद्री को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
डिजिटल इंडिया थंर्डर: 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन, आंद्री 84, निक्की कुमारी 14, अंशिका राज 12, ममता राय, 34, अतिरिक्त 40, शिवांगी 1/43, मुस्कार कुमारी वर्मा 1/24.
अग्निपथ राइजिंग स्टार: 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन, आदीश्री अग्रवाल 45, प्राची 35, अतिरिक्त 45, अनुष्का सिंह 3/19, उज्जवला प्रकाश 3/33, निक्की कुमारी 2/18.
दूसरा मैच
पीएम आवास लेजेंड बनाम जल जीवन स्ट्राइक्स के बीच खेला गया। पीएम आवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ।निर्धारित 18 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जल जीवन स्ट्राइकर्स ने यशिता सिंह के नाबाद 56 रन की बदौलत लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर में हासिल कर लिया. प्लेयर आफ द मैच यशिता रहीं।
संक्षिप्त स्कोर
पीएम आवास लेजेंड: 18 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन, सिमरन नाबाद 34, अनामिका राज नाबाद 22, अतिरिक्त 15, सौम्या अखौरी 1/17, यशिता सिंह 1/9.
जल जीवन स्ट्राइक्स: 10.5 ओवर में एक विकेट पर 87 रन, यशिता सिंह नाबाद 56, अंजली चौधरी 18, अतिरिक्त 7.
तीसरा मैच
आयुष्मान भारत स्टार्स और स्वच्छ भारत वारियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में आयुष्मान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बना। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वच्छ भारत वारियर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। विजेता टीम के आस्था पांडे को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
आयुष्मान भारत स्टार्स: 20 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन, अंकिता कुमारी 30, अवंतिका शर्मा 17, शिवा सिंह नाबाद 24, अतिरिक्त 26, आस्था पांडे 2/14, हेमा कशिश 1/10, अंजलि कुमार 1/19, गीतांजलि 1/12
स्वच्छ भारत वारियर्स: 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन, आस्था पांडे 57, गीतांजलि 10, अतिरिक्त 17, वैष्णवी सिंह 1/20, अराध्या प्रियदर्शनी 1/40, इशा गुप्ता 1/6, अवंतिका 1/21, सौम्या 1/4.