IND W vs BAN W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में केवल 95 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश की टीम 87 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 19 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 21 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खेल सकीं। यास्तिका भाटिया 11 रन, हरलीन देओल छह रन, दीप्ति शर्मा 10 रन और अमनजोत कौर 14 रन बनाकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर सात रन और मिन्नू मणि पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, फाहिमा खातून को दो विकेट मिले। मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर और राबेया खान को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद निगार सुल्ताना ने 38 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रही थी। अंतिम ओवर में 10 रनों की जरूरत थी, तब शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को आउट करके टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3, शेफाली वर्मा ने 3, मिन्नू मणि ने 2 और बारेड्डी अनुषा ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत दिला दी।