इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चर्चित ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में इस्तेमाल किया जायेगा। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दे दी है। ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम पिछले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में शुरु हुआ था लेकिन खिलाड़ी को 14वें ओवर में या इससे पहले लाना होता था और उसका नाम टॉस से पहले बताना होता था।
इस सत्र से यह नियम भी बदल जाएगा। अब सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में आईपीएल के तर्ज पर ही इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल होगा। टीम को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों के नाम तय करने की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक टीम इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को ही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में इस नियम को मंजूरी दे दी गई है। नियम के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘‘दोनों टीमों को प्रत्येक मैच में एक ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। यह हालांकि अनिवार्य नहीं है। ’’
शीर्ष परिषद ने सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी भी मंजूर कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष की दूसरी टीम हिस्सा लेगी। वहीं महिलाओं की मुख्य टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होगी।