ICC Test Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही टॉप-10 में शामिल है। वहीं यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और वो अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बदौलत 11 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 57 और 38 रन की पारियां खेली । अब उनके 466 अंक हैं । दूसरे टेस्ट में 80 और 57 रन बनाने वाले रोहित के 759 अंक हैं और वह श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के साथ नौवें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत एक पायदान नीचे गिरकर 12वें और विराट कोहली 14वें स्थान पर हैं ।
आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं । न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के जैक क्राउले 13 पायदान चढकर 35वें स्थान पर हैं । वहीं हैरी ब्रूक 11वें और जॉनी बेयरस्टो संयुक्त 19वें स्थान पर हैं ।
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं । हरफनमौलाओं की रैंकिंग में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर हैं जबकि अक्षर पटेल पांचवें स्थान पर हैं।