बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) का उपचुनाव आगामी 5 अगस्त होना है। इस उपचुनाव के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले उपचुनाव के लिए फाइनल वोटरलिस्ट की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी हेमचंद सिरोही के हस्ताक्षर के साथ यह फाइनल वोटर लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई है। इस उपचुनाव में तीन पदों पर चुनाव होने हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव होंगे। जिसके लिए मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है।
पिछले सूची में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 34 जिलों की मतदाता सूची जारी की गई थी और उस सूची पर 18 जुलाई को आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया था। जबकि इस सूची में पटना, पूर्वी चंपारण, लखीसराय और खगड़िया का नाम शामिल नहीं किया गया था। अब नए सूची में पूर्वी चंपारण को छोड़कर बाकी तीनों जिलों को शामिल किया गया है।
नए सूची में कुछ जिलों के वोटर भी बदले गए हैं। जिसमें जहानाबाद, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, अरवल शामिल है। यह फाइनल मतदाता सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रभारी सीईओ धर्मवीर पटवर्धन द्वारा प्रकाशित की गई है।
उपचुनाव के कार्यक्रम
24 जुलाई को मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके बाद 25 से 27 जुलाई तक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 27 जुलाई को ही नामांकन करने वाले व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 जुलाई को की जाएगी। वहीं 29 जुलाई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद 29 जुलाई को ही चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया जाएगा। 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान चलेगी। उसके बाद उसी दिन फाइनल रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।