Duleep Trophy 2023: नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाले साउथ जोन से होगा। नॉर्थ ईस्ट जोन 666 रनों का पीछा करते हुए 154 रनों पर सिमट गई। 
नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 540 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। वहीं दूसरी पारी में भी नॉर्थ जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाज नॉर्थ ईस्ट की टीम को दोनों पारियों में ऑल आउट नहीं कर सकी। वहीं नॉर्थ ईस्ट जोन ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 154 रन बनाए। इस तरह नॉर्थ ईस्ट जोन को 511 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
नॉर्थ ईस्ट जोन ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 58 रन से की। पलजोर तमांग (40) और नीलेश लामिछाने (27) ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर नॉर्थ जोन के गेंदबाजों को शुरूआती एक घंटे तक सफलता से रोके रखा। निशांत सिंधू (25 रन पर दो विकेट ने लामिछाने को आउट कर इस इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद पुलकित नारंग ( 43 रन पर चार विकेट) ने तमांग को चलता किया। इस दो झटकों के बाद नॉर्थ ईस्ट जोन के बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम मैच में अपना दबदबा बनाने में नाकाम रही लेकिन बेहतर टीम के खिलाफ खेलने के अनुभव से उन्हें काफी फायदा होगा।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


