Duleep Trophy 2023: सेंट्रल जोन के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए ईस्ट जोन को 170 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। सौरभ कुमार ने 64 रन देकर 8 विकेट लेते हुए मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने मैच के चौथे और आखिरी दिन अपने अभियान को छह विकेट पर 69 रन से आगे शुरू किया लेकिन उसकी पूरी टीम 129 रन पर आउट हो गयी। इस जीत के बाद सेंट्रल जोन की टीम पांच जुलाई से अलूर में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन का सामना करेगी।
ईस्ट जोन को मैच में बनाये रखने का दारोमदार रियान पराग पर था लेकिन वह बीते दिन के छह रन के अपने स्कोर में आठ रन और जोड़कर खब्बू गेंदबाज सौरभ के खिलाफ पगबाधा हो गये। सौरभ ने इसके बाद आकाश दीप, शाहबाज नदीम और ईशान पोरेल के विकेट चटकाये। सौरभ ने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाये थे। मैच में 11 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


