Duleep Trophy 2023: सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के चोटिल होने के बाद दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन में मुंबई व चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को शामिल किया गया है। सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज सकारिया अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ सकारिया को चोट से उबरने में होने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे।’’ दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन का मुकाबला सेंट्रल जोन से होगा। सेंटर जोन ने क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन को 170 रन से हराया था।
IPL 2023 में चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज थे तुषार देशपांडे
आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके से खेलने वाले तुषार देशपांडे को वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। तुषार ने आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।। तुषार ने अपने सफलता का क्रेडिट धोनी को देते हुए कहा, “एक बार जब मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की तो धोनी ने कहा कि चिंता मत करो। परेशान न हों और प्रोसेस को फॉलो करो।
देशपांडे ने प्रथम श्रेणी के 29 मैचों में 27.77 की औसत से 80 विकेट लिये है। उन्होंने इस साल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे।