March 18, 2025
No Comments
नवादा: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गया को 188 रनों के विशाल अंतर से मात दी। यह नालंदा की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
नवादा के लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में खेले गए मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 319 रन बनाए। नालंदा के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
टीम के लिए अर्णव किशोर ने 110 रन (89 गेंद) की शतकीय पारी खेली, जबकि सिद्धार्थ (40), गौतम (40), राजीव (30), नमन गौरव (19) और अमृतांशु (18) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। गया के लिए गेंदबाज मयंक, आर्यन, युवराज, मुकेश और मोहम्मद कौसर ने 2-2 विकेट झटके।
गया की टीम बिखरी, आदित्य और नमन ने मचाई तबाही
319 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम दबाव में दिखी और 22.4 ओवर में सिर्फ 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रवीण (50 रन, 28 गेंद), आर्यन (25 रन, 13 गेंद) और प्रभाकर (10 रन, 30 गेंद) ही कुछ संघर्ष कर सके।
नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। आदित्य ने 6.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नमन गौरव (5-1-34-3) और फैज़ान अख्तर (6-20-3) ने भी अहम भूमिका निभाई।
अर्णव किशोर को ‘मैन ऑफ द मैच’

शानदार शतक लगाने वाले अर्णव किशोर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस शानदार जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, संतोष पांडेय, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, विजय प्रकाश पिन्नू, दीपक कुमार, कुंदन, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज और सूरज सहित कई पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी।