बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के उप चुनाव के लिए मतदाता की सूची जारी कर दी गई है। चुनाव पदाधिकारी के आदेश से यह लिस्ट जारी की गई है। उप चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष के पद पर हो रहा है। पिछले बार हुए चुनाव में पाए गए त्रुटियों के कारण तीन पदों पर चुनाव करवाए जा रहे हैं। यह चुनाव 5 अगस्त को होगा। 
वर्ष 2022 में हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की मतदाता सूची में रह गई त्रुटियों को दूर करते हुए उपचुनाव के लिए मतदाता सूची को जारी कर दी गई है। इस मतदाता सूची में पटना, पूर्वी चंपारण, लखीसराय और खगड़िया को शामिल नहीं हैं।
मतदाता की सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट biharcricketassociations.com पर अपलोड की गई है। अगर इसमें हितधारकों को कोई त्रुटि होती है तो वो bcapatnabyelection@gmail.com पर आपत्ति या शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने आखिरी तारीख 18 जुलाई को शाम पांच बजे तक है। फाइनल मतदाता सूची 24 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रभारी सीईओ धर्मवीर पटवर्धन द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है। उन्होंने सभी जिला संघों के नाम को प्रकाशित करते हुए कहा यह उप चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त चुनाव पदाधिकारी के द्वारा प्रकशित मतदाता (प्रारूप ) सूची है। अगर कोई अपत्ति है तो वो भी दिए गए मेल पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


