Asian Games 2023 में भारतीय टीम की एंट्री सीधे क्वार्टरफाइनल से हुई है। अब एशियन गेम्स सीधे क्वार्टरफाइनल में खेलते नजर आएंगी। एशियन गेम्स में भारतीय टीम के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला की टीम भी भाग लेगी।
चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में मेंस कैटेगरी में 18 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि वुमेंस कैटेगरी में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट सिर्फ फाइनल का मुकाबला खेल सकती है अगर टीम फाइनल में पहुंची तब ही हरमनप्रीत खेलते दिखाई देगी। हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने दो मैचों का बैन लगाया है। ऐसे में भारतीय महिला टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना करते नजर आएंगी। यह टूर्नामेंट 19 सिंतबर से शुरु होगा और 26 सिंतबर को इसका फाइनल खेला जाएगा।
रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है। 5 अक्टूबर को क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जबकि 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल जीतने के बाद ही भारतीय टीम पदक की दावेदारी पेश करेगी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Asian Games में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी; मंत्रालय के हस्ताक्षेप के बाद महिला और पुरुष टीम भी एशियाई खेलों में हुई शामिल
पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टरफाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी। पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरु होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी क्योंकि उनका अभियान शुरु होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा।
साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में। हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे। भारतीय टीम अगर फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे।