Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हराकर बैजबॉल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अकेले ऑस्ट्रेलिया के नाक मे दम कर रखा था और 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके।
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन ही बना सका और 91 रन पीछे रह गया। दूसरे पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों पर रोक दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों की जरूरत थी लेकिन स्टोक्स के 155 रनों की पारी के बदौलत भी इंगंलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और मुकाबले को 43 रनों से गंवा दिया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त बना ली।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार 110 रनों की पारी खेली। स्मिथ के अलावा के ट्रेविस हेड ने 77, लाबुशेन ने 47, वॉर्नर ने 66, एलेक्स कैरी ने 22, ख्वाजा ने 17 और कमिंस ने 22 रनों का योगदान दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 410 तक पहुंच सकी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 77, वॉर्नर ने 25, लाबुशेन ने 30, स्टीव स्मिथ ने 34 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए और ऑस्ट्रलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। उसके अलावा जैक क्रॉली ने 48, ओली पोप ने 42 और हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाकर टीम को 325 रनों तक पहुंचाया लेकिन 91 रन से पीछे रह गई। वहीं दूसरी पारी में बेन डकेट ने 83 और बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम 327 रन ही बना सकी और मुकाबले को 43 रनों से गंवा दिया।