KRIDA NEWS

ऋषभ पंत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, कार हादसे में बाल-बाल बची जान

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की घटना लोग अभी भूले भी नहीं थे कि कुछ ऐसा ही घटना भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के साथ हुई। लेकिन इस घटना में प्रवीण कुमार और बेटा बाल-बाल बच गया। एक टैंकर ने प्रवीण कुमार के कार में टक्कर मार दी। उस कार में प्रवीण कुमार और उनका बेटा मौजूद था और दोनों सही सलामत हैं।

भारत के लिये छह टेस्ट, 68 वनडे और दस टी20 खेल चुके प्रवीण कुमार ने पीटीआई को जानकारी दी कि वह और उनका बेटा ठीक हैं । उन्होंने कहा कि यह और भयानक हो सकता था लेकिन भगवान के शुक्र से हम ठीक है। मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था जब एक बड़े से ट्रक ने रात 9 . 30 के करीब मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी । यह बड़ी कार थी तो हम बच गए । पहले मुझे लगा कि बम्पर टूटा होगा लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ।

पिछले साल जून में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दिल्ली देहरादून हाइवे पर कार चलाते समय पलक झपकने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए थे । उनकी कार में रोड डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई थी । पंत को उस हादसे में काफी चोट आई और वह अब रिहैबिलिटेशन में हैं। यह तो अच्छा है कि प्रवीण कुमार को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अरविंद चौरसिया ने यहां बताया आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More

बिहार सरकार के खेल मंत्री बनाए जाने पर सुश्री श्रेयसी सिंह को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दी बधाई

पटना – 21 नवंबर 2025: आज बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में नव नियुक्त खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह को मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह के कार्यभार संभालने से बिहार में खेलों को नई दिशा और गति मिलेगी। उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय निश्चित रूप से खिलाड़ियों के हित में महत्वपूर्ण और सार्थक कदम उठाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते श्रेयसी सिंह खिलाड़ियों की जरूरतों और समस्याओं को बेहतर समझते हुए उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करेंगी।राजू ने आगे कहा कि आने वाले समय में बिहार में खेल आयोग का गठन, खेल मैदानों का सौंदर्यीकरण, खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के अनुरूप खेल सुविधाओं का विस्तार और खेल विकास से जुड़े अन्य निर्णय तेजी से लिए जाने की उम्मीद है। इससे राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से बिहार का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार, धीरेन्द्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, जय प्रकाश मेहता, विकास कुमार गोल्डी, वर्षा पांडेय, कंचन, ज्योति गुप्ता, रेणु कुमारी, विकास सिंह, कुंदन कुमार और अजय मुन्ना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषित की महिला अंडर-23 टी-20 टीम, चंडीगढ़ में होगा मुकाबला

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला अंडर-23 टी-20 टीम की सूची जारी कर आगामी टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से घोषित कर दिया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए चयन समिति ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन, निरंतरता और तकनीकी दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह दल तैयार किया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह संतुलित और खेल-केंद्रित रही, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग सभी विभागों को समान महत्व दिया गया।

टीम की कमान वैदेही यादव को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हर्षिता भारद्वाज निभाएँगी। बल्लेबाजी विभाग में यशिता सिंह, आर्या सेठ, अंकिता पांडे जैसी खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक संतुलित लाइनअप तैयार किया गया है।विकेटकीपिंग के लिए निक्की कुमारी और ममता पटेल को चुना गया है, जिनका हालिया प्रदर्शन प्रभावी रहा है। गेंदबाजी आक्रमण में शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, नूतन सिंह और तेज़श्वि जैसी युवा गेंदबाजों को अवसर दिया गया है, जो टीम को आवश्यक गति और नियंत्रण प्रदान कर सकती हैं।

सपोर्ट स्टाफ में ज़ीशान बिन वासी को कोच, डॉ. जूरी दत्ता को फिजियो और अनु कुमारी को एस एंड सी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। टीम का मैनेजर बीसीए द्वारा शीघ्र ही नियुक्त किया जाएगा। चयन समिति के सदस्यों नितु डेविड, नीतू सिंह, लवली राज, संजना राय और सुप्रिया सिंह ने सूची पर हस्ताक्षर कर इसे औपचारिक रूप से मंजूरी दी।

Read More

Ranji Trophy: बिहार ने मिजोरम को 7 विकेटों से रौंदा, इस जीत के साथ प्लेट ग्रुप के टॉप-2 में पहुंचा बिहार

Ranji Trophy: पटना में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को सात विकेट से हराते हुए पूरे छह अंक अपने नाम किए। इस जीत के साथ बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। यह मुकाबला खेल के लिहाज से प्रवाहपूर्ण रहा जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में बिहार का प्रदर्शन प्रभावी दिखा।

बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मिजोरम की पहली पारी 509 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाए और 13 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद मिजोरम ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ दिया और बिहार को जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य मिला। मुकाबले की परिस्थितियों के अनुसार यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने इसे 27.4 ओवर में 251 रन बनाकर पूरा कर लिया।

मिजोरम की दूसरी पारी का हाल

दूसरी इनिंग में मिजोरम ने 57.5 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन बनाया। टीम की बल्लेबाजी में अरमान जाफर ने 150 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। कप्तान थैंकहुमा ने 146 गेंदों पर 101 रन का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाजी दूसरी पारी में : हिमांशु सिंह: 3/67, सुमन कुमार: 2/71और अमोद यादव ने एक विकट चटकाया।बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।

स्कोर संक्षेप (बिहार दूसरी पारी – 251/3, 27.4 ओवर)
मंगल महरौर : 67 (54 गेंद) 5 चौका, 1 छक्का
एस गनी: 66 (46 गेंद) 11 चौका
आयुष लोहारुका: 54 नाबाद (33 गेंद) 4 चौका 2 छक्का
बिपिन सौरभ: 47 (22 गेंद) 1 चौका 5 छक्का

बल्लेबाजों के आक्रामक खेल से टीम ने लक्ष्य का पीछा उपयोगी तरीके से किया और तीन विकेट रहते जीत हासिल कर ली। बिहार ने दोनों पारियों में संतुलित और प्रभावी खेल दिखाया। पहली पारी में मिली हल्की बढ़त का लाभ टीम ने अंत तक बनाए रखा। अंतिम दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने गति और संयम का बेहतर तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। बिहार इस जीत के साथ अंक तालिका में अब 16 अंक हासिल कर अवल बन गया है।

मैच परिणाम

बिहार जीत – 7 विकेट से
मैच प्वाइंट: बिहार 6, मिजोरम 0
प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारुका (बिहार)

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह, लिस्ट हुआ जारी

पटना, 19 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को होने वाले भव्य खेल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है। इसकी जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

सम्मानित होने के वाले व्यक्तियों का नाम

राजेश अग्रवाल (समाजसेवी, रोटरी क्लब आफ पटना के पूर्व प्रेसिडेंट,फिल्म समीक्षक), विजय शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर),रंजन कुमार गुप्ता (सचिव,पिकलवॉल), मोहित श्रीवास्तव (स्पोट्र्स प्रोमोटर), रिमझिम सिंह (पूर्व मैनेजर बिहार अंडर-19 बिहार महिला क्रिकेट टीम), श्रीमोद पाठक (कोच बैडमिंटन), अजीत कुमार (कोच, क्रिकेट), प्रियदर्शना (कोच, योगा), राजू चंद्रवंशी (समाजसेवी), अभिषेक प्रियदर्शी (कोच मार्शल आर्ट), तन्नु गुरुंग (हैंडबॉल), अभिमन्यु प्रताप सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार (कोच, क्रिकेट), अशोक कुमार (कोच, क्रिकेट), माइकल (क्रिकेट कोच)।सम्मानित होने वाले खिलाड़ी 

पंकज कुमार (पिकलवॉल), रुद्रा भूषण (मिनी गोल्फ), शिवांगी (साफ्ट टेनिस), रवि कुमार (जिम्नास्टिक), ज्योति कुमारी (पिकलबॉल), प्रज्ञा सिंह ‌(पिट्टो), स्नेहा वर्मा (सेपक टॉकरा), अनुष्का कुमारी (पिट्टो), सुहानी (गेटबॉल), भाग्य श्री (मिनी गोल्फ), अभिषेक राज (सॉफ्ट टेनिस), जयवीर सिंह (सेपक टाकरा), रीतेश रंजन (बैडमिंटन), रिया कुमारी (गेटबॉल), प्रेम कुमार (बैडमिंटन), ओम प्रकाश (क्रिकेट), अंजना कुमारी (एथलेटिक्स), स्वीटी कुमारी (आर्चरी), निभा कुमारी (हैंडबॉल), अभिजीत राज (बैडमिंटन), वैभवी राज (फुटबॉल), आदिबा उल्ला (शतरंज), स्नेहा वमरा (सेपक टॉकरा), सृष्टि कुमारी (बॉक्सिंग), प्रगति कुमारी (क्रिकेट), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट), सलोनी कुमारी (क्रिकेट), रचना कुमारी (क्रिकेट), दिव्या भारती (क्रिकेट)।

प्रोमोसिंग प्लेयर 

आशीष राज, आयुष्मान जैन, अमन कुमार, आर्यन सिंह, अनन्या चंद्रा, विराज सिंह, रोहन सिंह, ओसामा फरीद।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.