धनबाद: कतरास के कांको हिल के पास क्रिकेट का नया मैदान बनेगा। कांको पब्लिक स्कूल की भूमि पर यह मैदान विकसित होगा। हाल ही में हुए जेएससीए की कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। धनबाद क्रिकेट संघ (DCA) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने रविवार को डीसीए कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे स्टेडियम में दस वर्ष बाद रणजी ट्राफी मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले वर्ष 2013 में झारखंड और पंजाब के बीच रणजी मैच हुआ था।
प्रेस कांफ्रेंस में डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी व जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह भी उपस्थित थे। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही जेएससीए और कांको पब्लिक स्कूल प्रबंधन के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हो जाएगा। इसके बाद सितंबर तक ग्राउंड लेवलिंग व ग्रास लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्लेइंग एरिया 70 यार्ड्स का होगा।
मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जेएसीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और बीसीसीआई पिच एंड ग्राउंड्स कमेटी के एसबी सिंह इस स्थान का निरीक्षण कर चुके हैं। इस मैदान का उपयोग भविष्य में बीसीसीआई, जेएससीए व डीसीए के मैच आयोजित करने के लिए किया जा सकेगा। बताया कि ईसीएल प्रबंधन से प्रभात स्टेडियम को विकसित करने के लिए वार्ता चल रही है। इसके अतिरिक्त टाटा डिगवाडीह स्टेडियम और बीसीसीएल के जियलगोरा स्टेडियम में भी रोलर, ग्रास कटिंग मशीन व अन्य सामग्री देने पर भी चर्चा हुई।
Rinku Singh: एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद रिंकू सिंह हुए भावुक, कहा- घर पर खुशी से सब नाचने लगे
अध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय के बाद रेलवे स्टेडियम में अगले सत्र में रणजी मैच का आयोजन होगा। इसके लिए बातचीत चल रही है। रेलवे ने स्टेडियम को मानक के अनुसार सुविधाएं अपग्रेड करने पर सहमति जता दी है। इससे यहां लंबे समय के बाद रणजी मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। जेएससीए को इस बार रणजी ट्राफी, मुश्ताक अली ट्राफी और महिला चैलेंजर ट्राफी के मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी धनबाद को मिलना तय है।
इसके पहले रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में प्रबंध समिति की बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मौजूदा सत्र के सफलतापूर्वक समापन पर आयोजन से जुड़े सभी लोगों, प्रायोजकों, बीसीसीएल, टाटा स्टील, रेलवे व ईसीएल प्रबंधन के प्रति आभार जताया गया। डीसीए का वार्षिक समारोह सितंबर में आयोजित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा रविजीत सिंह डांग, संजीव झा, सुनील कुमार, बाल शंकर झा, बीएच खान, धर्मेंद्र कुमार, रत्नेश सिंह, मनीष वर्द्धन, एसए रहमान, दिवेन तिवारी, संजीव राणा, द्वारिका तिवारी, डा. राजशेखर, सुधीर पांडेय, जावेद इकबाल खान, मनीष कुमार, महेश गोराई उपस्थित थे।