सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित किए गए सबजूनियर, जूनियर व सीनियर पुरुष-महिला फिटनेस कैंप में कुल 67 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसकी जानकारी एसोसिएशन के संयूक्त सचिव रूपक कुमार ने दी।
15 दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों के फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। सॉफ्टबॉल कंडीशनिंग कैंप में बिहार के खिलाड़ियों को तरह-तरह के फिटनेस के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कैंप के समापन के साथ खिलाड़ियों को और भी तरह की जानकारी दी गई। कैंप राष्ट्रीय खिलाड़ी विपिन कुमार, रवि राय, विजय कुमार, प्रमोद कुमार के देखरेख में की गई।