गया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा गया के गंधी मैदान में आयोजित समर कप अंडर-17 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में वाई सीसी पटना ने यंग बॉयज क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में जवाहर क्रिकेट एकेडमी ने यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी को 120 रनों के अंतर से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैचः यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी 117/10, आदित्य शर्मा 16 बॉल 30 रन, निरंजन 4 ओवर 33 रन 3 विकेट। वाई.सी.सी 118/ 9, सुशांत आजाद 31 बॉल 26 रन, सचिन कुमार 4 ओवर 35 रन 3 विकेट।
दूसरा मैचः जवाहर क्रिकेट एकेडमी 170 / 8, राहुल 16 बॉल 25 रन, शिवम 15 बॉल 40 रन, श्रीकांत, गुन्नू और कृष ने दो-दो विकेट। यंग बॉय क्रिकेट एकेडमी 50/10, विकास 12, अंकित 14 रन, संगम और विकास दो-दो विकेट।