सरदार पटेल स्टेडियम, खम्मम में खेले जा विमेंस टी20 क्रिकेट लीग सीजन 2 (Women T20 Cricket League Season 2) के चौथे मुकाबले में बिहार रेड की टीम ने कर्नाटक को 31 रनों से हराया। इस टूर्नामेंट में बिहार की पहली जीत है। कुमारी निष्ठा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 11 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। सैम रॉय 10 रन बनाकर वापस लौट गई। उसके बाद स्वर्णिमा चक्रवर्ती और विशालाक्षी के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। 47 के स्कोर पर स्वर्णिमा चक्रवर्ती 18 रन बनाकर आउट हो गई। वहां से विशालाक्षी और कुमारी निष्ठा ने 89 रनों की साझेदारी की। विशालाक्षी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाई। कुमारी निष्ठा ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बिहार की लड़कियों ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 136 रन बनाए। कर्नाटक के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रजक्ता ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत खराब रही। रश्मिथा शेट्टी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद सौजन्य शेट्टी भी 1 रन बनाकर आउट हो गई। कर्नाटक के लिए किम करोल ने 15 और लावाण्या मुनिराज ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं अतिरिक्त के रूप में 30 रन बने। कर्नाटक ने सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सकी। बिहार रेड के लिए गेंदबाजी करते हुए कुमारी निष्ठा ने 4, देविका बनोठ ने 3, शिल्पी कुमारी ने 2 और यमुना ने 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 31 रनों से जीत ली। 


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


