Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Turf Arena Under-17 Cricket Tournament का खिताबी भिड़ंत मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच, 8 जून को खेला जाएगा फाइनल

पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) का फाइनल मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच कल 8 जून को खेला जाएगा। आज खेले गए सेमीफाइनल में मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी को और दूसरे सेमीफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने माहिर क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेगामाइंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर ने सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसमें रोहित ने 35, राकिब ने 30, रंजन यादव ने 13 और शोएब ने 12 रन बनाए। मेगामाइंड के लिए रौशन निराला ने 1, उत्तम ने 3, अंकित 3, अमरजीत ने 1 और अभिराज ने 1 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अनिकेत ने 37, रोशन निराला ने 84 रन बनाए। राजा ने 2, प्रीतम ने 1 विकेट चटकाए।

दूसरे समीफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद आलम ने 61, राहुल ने 32, रिषव ने 23, हैप्पी ने 19 और आदित्य ने 11 रन बनाए। माहिर क्रिकेट के लिए अनिश ने 2, आदर्श ने 2, अनमोल ने 1, दिवाकर ने 1 और अविनीत ने 1 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माहिर क्रिकेट एकेडमी 146 रन ही बना सकी। जिसमें साहिल ने 55, निशांत ने 23, पंकज ने 16 और आदर्श ने 15 रन बनाए। बिहार कैम्ब्रिज के लिए शांतनु ने 3, हैप्पी ने 2 और आयूष ने 2 विकेट चटकाए।

रौशन निराला को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के इनचार्ज प्रभात कुमार द्वारा दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में मोहम्मद आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलजी के ट्रेनिंग मैनेजर विक्रम कुमार द्वारा दिया।

Read More

विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16: गया के प्रीतम राज का नाबाद दोहरा शतक, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की स्थिति मजबूत

पटना: विकाश क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर में विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 के अंतर्गत खेले जा रहे मुकाबले में बिहार और अरुणाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं। पहले दिन का खेल पूरी तरह से बिहार के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपनी श्रेष्ठता दिखाई और विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी: संघर्ष और असफलता

अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक और घातक प्रदर्शन के सामने उनकी पूरी पारी मात्र 21.2 ओवर में 84 रन पर सिमट गई। बिहार के गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला।

सत्यम राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 5 मेडन ओवर डाले और सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका प्रदर्शन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे घातक साबित हुआ। वहीं, पियूष कुमार ने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। भासकर आनंद ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए केवल 4 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

बिहार की पहली पारी: प्रीतम राज का ऐतिहासिक दोहरा शतक

बिहार की टीम ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम ने 73 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत प्रीतम राज की ऐतिहासिक शतकीय पारी रही। प्रीतम ने नाबाद 236 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 35 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी इस पारी के जरिए बिहार को 321 रनों की विशाल बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया।

दूसरी छोर पर यश ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया और टीम की स्थिति को मजबूत किया। विवेक आनंद ने शानदार 64 रन बनाकर नाबाद रहते हुए प्रीतम का साथ दिया। बिहार के बल्लेबाजों की यह पारी विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुकी है।

पहले दिन का खेल समाप्त: बिहार का दबदबा
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अरुणाचल प्रदेश की टीम जहां पहली पारी में 84 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं बिहार ने जवाब में 405/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

दूसरे दिन की रणनीति

दूसरे दिन के खेल में बिहार की टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करने का प्रयास करेगी। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की युवा टीम में प्रतिभा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। यह मुकाबला बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो सकता है। पहले दिन के खेल ने दिखा दिया कि बिहार की टीम न केवल इस मैच में बल्कि टूर्नामेंट में भी एक मजबूत दावेदार है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन टीम के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। अब सभी की नजरें दूसरे दिन के खेल पर होंगी, जहां बिहार अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।

Read More

रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

पटना जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में पांचवी रामदेव महतो मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक श्री नंदकिशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पटना की लोकप्रिय महापौर श्रीमती सीता साहू ने किया।

इस मौके पर पटना जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश राजू एवं पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव जे पी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम प्रकाश ने किया। इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 300 बालक वर्ग और बालिका बर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता की खासियत ये है की सभी खिलाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा मैच कराया जा रहा है।

इस अवसर पर भारतीय ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व कर साउथ कोरिया से लौटे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह राठौर को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रविशंकर मेहता, सुजीत कुशवाहा, विकास कु.गोल्डी मनोज कुशवाहा, विकास सिंह, गांधी मेहता,अजय कुमार मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह कल दिनांक 29 दिसंबर को संध्या 03:00 बजे से किया जाएगा।

Read More

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 28 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को 4 रन से पराजित किया।

मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए अंकित सौरभ के 44 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम अविनाश कुमार (74 रन) और आयुष्मान सिंह (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 4 रन से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकित सौरभ (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार ( पटना मेयर प्रतिनिधि) ने किया। अतिथियों को बुके, स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर स्वागत किया गया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया। इस मौके पर पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य विनोद कुमार, वार्ड पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी, श्रीमती रजनी सिन्हा, जनाव अफसर अहमद, आशीष कुमार, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी, वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, मनोज कुमार, लड्डू चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अविनाश कुमार (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना)
बेस्ट बेस्ट बैट्समैन : यश (आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : ओम प्रकाश (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर : आलोक (एसपीएस सीसीसी)
बेस्ट फील्डर : साहिल (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन, प्रियांशु कुमार 33, युवराज 37, प्रिंस कुमार नाबाद 25,बाला जी 14,अंकित सौरभ नाबाद 44, अतिरिक्त 16, राहुल कुमार 1/45, मोहम्मद कैफ 1/35, सागर कुमार 1/32,

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट ओम राज 10, अविनाश कुमार 74, आयुष्मान सिंह 49, अतिरिक्त 15, मनोज सिन्हा 3/29, ओम प्रकाश 1/31, बाला जी 1/34, आर्यन भेलारी 1/23, अंकित सौरभ 3/5

Read More

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 27 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने एसपीएस सीसी को 77 रन से हराया। 

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश के 56 रन की मदद से 22 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने बताया कि फाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेला जायेगा। समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन, अविनाश कुमार 56, रिशु राय 18, प्रियन सिंह 24,सागर कुमार 28, अतिरिक्त 35, वैभव 2/24, बिपिन कुमार 1/26, अनिमेष 1/39, आदित्य राज 1/34, लक्की राज 1/15

एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट आलोक 16, साहिल 33, अतिरिक्त 38, राहुल कुमार 1/18, मोहम्मद कैफ 3/17, सागर कुमार 3/20, अविनाश कुमार 2/13

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.