पटना के उर्जा स्टेडियम में बुधवार से टी20 गली क्रिकेट (T20 Gully Cricket) नेशनल लीग का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी लीग के आयोजन सचिव देवव्रत प्रिंस ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस गली क्रिकेट लीग में कुल 6 टीमें प्रतिभाग कर रही है। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में बिहार स्ट्राइकर रेड, बिहार स्ट्राइकर ब्लू, बिहार स्ट्राइकर ग्रीन, बिहार स्ट्राइकर स्यान, बिहार स्ट्राइकर येलो, व बिहार पर्पल आपस में ट्राफी के लिए भिड़ेंगी।
लीग के संयोजक अभिषेक रंजन ने बताया कि सभी मैच दिन में खेले जाने वाले इस लीग का शुभारंभ विधायक संजीव चौरसिया व ज्ञान गंगा के निदेशक शिव शक्ति प्रताप सिंह करेंगे। लीग के निदेशक दिव्य प्रभात ने बताया कि लीग का शुभारंभ वृहद स्तर पर होगा।
सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज व विकेटकीपर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी मैच रंगीन पोशाक में सफ़ेद गेंद से खेला जाएगा। मैच को सफल बनाने के लिए कमिटी बन गई है जो उनके देखरेख में सभी मैच खेला जाएगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


