पटना। सुदर्शन इलेवन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी डीएल नियम से 1 रन से हरा कर परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा।
मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। सुदर्शन इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। रुपेश ने 55 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी एकेडमी की टीम 10.3 ओवर में छह विकेट पर 65 रन बनाये। बारिश के कारण आगे का मैच नहीं हो सका और डीएल नियम के अनुसार सुदर्शन इलेवन 1 रन से जीत गया। रुपेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन इलेवन : 24.1ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, रुपेश 55, करण 40,रवि 19,राहुल 19, पीयूष 4/35, प्रतीक 4/33, केशव 2/20
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 10.3 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन, पीयूष 14, नितिन 8, तेजस्वी 8, अतिरिक्त 10, रुपेश 2/18, सत्यम 2/20, राजमणि 1/12, रन आउट-1