पटना, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सत्र 2023-24 के लिए अपना खेल कैलेंडर जारी कर दिया.टैलेंट सर्च प्रोग्राम के जरिए नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अलग-अलग स्कूल में जाकर, खोज कर,प्रशिक्षण देने का काम करेंगा. इसकी जिम्मेवारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने सहायक सचिव विपिन कुमार, सदस्य प्रमोद कुमार, रवि राय व राजेश कुमार चिंटू व विजय कुमार को सौंपी है.
खेल कैलेंडर को जारी करते हुए महासचिव प्राची शर्मा व संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सत्र की शुरूआत जुलाई में फिटनेस कैंप का आयोजन से किया जाएगा. वहीं अगस्त में सब जूनियर बालक—बालिका स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन सोनपुर में होगा. इसके अलावा सितंबर में बेतिया में जूनियर बालक—बालिका स्टेट चैंपियनशिप, अक्टूबर में हाजीपुर में सीनियर पुरूष—महिला स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.
वहीं नंबर में गया में सब जूनियर व जूनियर बालक—बालिका नेशनल कैंप तो दिसंबर में सीनियर नेशनल कैंप का आयोजन पटना में आयोजित की जाएगी. राजीव रंजन मेमोरियल जूनियर लेवल टूर्नामेंट का आयोजन नालंदा में जनवरी 2024 में होगा. फरवरी 2024 में ईस्ट जोन नेशनल कैंप व मार्च 2024 में बिहार साफ्टबॉल प्रीमियर लीग पटना में संपन्न होगी. 


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


