पटना। आगामी 17 जून से स्किल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में शुरू होने वाले श्लोचना मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (Shlochna Memorial Under-14 Cricket Tournament) के विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। ट्रॉफी का अनावरण वार्ड नंबर 12 के पार्षद राजीव कुमार उर्फ बुल्लु जी, जगजीवन सिंह (समाजसेवी) एंव तजेंद्र सिंह ने किया।
टूर्नामेंट सचिव अमित बाबा ने बताया कि श्लोचना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट फुलवारी स्टेशन के समीप फुलवारी ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच को टी-शर्ट एवं मेडल दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी के साथ किट बैग दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बैटर को बैट, बेस्ट बॉलर को शू, बेस्ट विकेटकीपर को विकेटकीपिंग ग्लव्स दिया जाएगा। वेस्ट फील्डर को टी-शर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस दौरान वार्ड पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि बढ़ते उम्र के बच्चों के लिए खेल जरूरी है। खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आजकल बच्चें मोबाइल फोन पर ही लगे रहते हैं जिससे उनकी आदत खराब हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि वो बाहर निकले और आउटडोर गेम्स खेलें और नई-नई चीजों को सीखें। अमित बाबा की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसा मंच प्रदान करना वो बहुत बड़ी बात है।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इच्छूक टीमें अमित बाबा से इस नंबर पर 7765876208 पर संपर्क कर सकते हैं। अमित बाबा ने बाताया कि इस टूर्नामेंट में केवल 16 टीमें की ही एंट्री दी जाएगी। 


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


