पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजाबनी में खेले जा रहे अंशुल होम्स द्वारा प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दो दिनों के कार्यक्रम घोषित कर दिये गए हैं।
20 जून को गुरुकुल सीएब बनाम अंशुल आरबी इलेवन का मुकाबला सुबह 7.30 बजे से खेला जायेगा। 11.30 बजे से सीएबी बनाम कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी का मैच होगा।
21 जून को सुबह में श्रीराम खेल मैदान बनाम स्टार इलेवन जबकि दोपहर 11.30 बजे हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी बनाम गुरुकुल सीए का मैच होगा।