पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने प्लीजेंट वैली स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन का खिताबी भिड़ंत बिहार सेंट्रल स्कूल से होगा।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सके। जिसमें नंदकिशोर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं इस टीम के दूसरे नंदकिशोर ने सूझ-भूझ पारी खेली और 22 रन बनाकर टीम को 102 रनों तक पहुंचाया। उसके अलावा रुद्र प्रताप ने 13 और उज्जवल कुमार ने नाबाद 10 रन बनाए। प्लीजेंट वैली के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश राज ने 3, सम्राट सन्नी ने 2, कुंदन कुमार ने 2, अमन ने 1 और तुषार ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लीजेंट वैली की टीम दवाब में बिखर गई और टीम 89 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। प्लीजेंट वैली के लिए आयूष ने 26, आकाश राज ने 18 और राहुल ने 10 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के लिए नंदकिशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4, नंदकिशोर ने 2, अश्विनी ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
नंदकिशोर को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टीम के जीत के बाद साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के ऑनर संजय सिंह ने टीम को बाधाई दिया। वहीं इस मैच में IAS सतीश सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।