पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और गया यूथ क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
पहले मैच में अराध्या क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम मोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पिंटू कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अंकुश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अराध्या क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन, अर्जुन 54, साहिल 24,शाश्वत 17, अतिरिक्त 20, मोहित 5/26, विकास 2/33, विकास 1/20, कुमार शान 118, रिषभ 1/19
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन, विकास कृष्णा 60,अभिषेक 40, रिषभ 30, अतिरिक्त 15, शिवम 2/37, अतुल राज 2/27, आदर्श 1/50, अर्जुन 1/31
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 20.4 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट पंकज 27, अंकुश 26, आदर्श 17, आयुष 15, अंकुश 3/24, आयुष 3/40, श्वेतांक 1/2, आर्यन 1/11,रोहित 1/33
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन, राज 34, आर्यन 31, शिवम 26, अभिजीत 20, तन्मय 1/6, रन आउट-1