पटना। अंशुल आरबी इलेवन और नारायण क्रिकेट एकेडमी ने तृतीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला नारायण क्रिकेट एकेडमी और अंशुल आरबी इलेवन का मुकाबला गया यूथ क्रिकेट क्लब से होगा।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में अंशुल होम्स द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में अंशुल आरबी इलेवन ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर को सुपर ओवर में हराया जबकि चौथे क्वार्टरफाइनल में नारायण क्रिकेट एकेडमी ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया।
तीसरे क्वार्टरफाइनल में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और 25 ओवर में सात विकेट पर 244 रन बनाये। जवाब में अंशुल आरबी इलेवन ने 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाये। परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें अंशुल आरबी इलेवन विजयी हुआ। सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
चौथे क्वार्टरफाइनल में टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 126 रन बनाये। जवाब में नारायण क्रिकेट एकेडमी ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर रामभगत ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
तीसरा क्वार्टरफाइनल
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 25 ओवर में सात विकेट पर 244 रन, प्रशांत 84,अगस्त्य 38,रवि 31,रंजन 26,आदित्य 25,सूरज 4/44, अमन आर्या 2/38, अमन आर्या प्रथम 1/39
अंशुल आरबी इलेवन : 23.2 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट अमन आर्या प्रथम 48,पीयूष 34, अनिकेत 34,अमन आर्या 25, विद्यांशु 20, रवि 3/47, सुधांशु 2/39, प्रशांत 2/45,रंजन 1/31, आदित्य 1/34
चौथा क्वार्टरफाइनल
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी :सभी विकेट खोकर 126 रन, आदित्य 43,तेजस्वी 37,वासुदेव 21, अनीस 3/20, नवीन 3/17, अक्षत 2/17, आयुष 1/23। नारायण क्रिकेट एकेडमी : 17 ओवर में तीन विकेट पर 128, साहिल 66, आयुष 27, दिवाकर 17, आदर्श 10, वासुदेव 1/24, आदित्य 1/26