March 21, 2025
No Comments
पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की।
वाईसीसी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 25 रन जबकि एसपीएस सीसीसी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
पहला मैच
टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये। राज कुमार ने 63 रन की पारी खेली। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित कुमार ने 38 और शुभम शर्मा ने 37 रन बनाये। वाईसीसी की ओर से अभिज्ञान ने 3 और अनुराग ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के राज कुमार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एचीवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के अमित कुमार ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
करुणा क्रिकेट हकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। राजीव ने 22 रन बनाये। एसपीएस सीसीसी की ओर से आदित्य राज ने 5 विकेट चटकाये।
जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। समन ने 27 और आनंद सिंह ने 19 रन बनाये। करुणा क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपक कुमार ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन, अनुज मिश्रा 21, शिवांश 13, राज कुमार नाबाद 63, अभिज्ञान 27, अतिरिक्त 24, शिवम कुमार 1/19, शुभम शर्मा 1/39, सुमित 2/23, अविनाश 1/30
एके क्रिकेट एकेडमी : 23.1 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट रेयांश 16, शुभम शर्मा 37, अमित कुमार 38,अविनाश 10, अतिरिक्त 23, राज कुमार 2/33, अभिज्ञान 3/35, रोहित यादव 1/28, अनुराग 2/9
संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 22.1 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, आशीष 11, राजीव 22, अनिकेश 12,आएब नाबाद 18, इंद्र कुमार साहनी 10, अतिरिक्त 14, समन 2/17, आदित्य राज 5/16,अमन पटेल 2/8
एसपीएस सीसीसी : 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन, राजीव रंजन 19, समन 27, आनंद सिंह नाबाद 19, अतिरिक्त 19,रोहित यादव 2/37, दीपक कुमार 3/16,आएब 2/9