KRIDA NEWS

Pradeep Singh Ayer, Whose Dream to Play for India Got Shattered, Hopes to Represent Nepal Cricket Team

Born in Delhi, India, Pradeep Singh Ayer belongs to Doti, Nepal. Pradeep started playing cricket as a hobby at a very tender age. But little did he know that it will become his passion later on.

He started playing cricket at school-level and was selected for the Delhi under-16 team after a successful trial. After that, young Pradeep didn’t take part in the next two season trials. He missed two seasons, and during this time, he practiced hard to combine and perform for the team. After that, he was short-listed for Delhi under-19 camps, unfortunately; he met with an accident, and doctor advised him to take bed rest. Before he met with the accident, he was a key player in Air India.

After the accident, Pradeep was very tense to think about his career. While recovering, he started working on himself. The young lad from Doti, Nepal got a brilliant practice place, where he met some of the Indian, IPL, and Ranji players like Suresh Raina, Shikhar Dhawan, Pawan Negi, Jayant Yadav, Kulwant Khejroliya, Samarth Seth, etc.

When he fully recovered and got back to the field, Delhi’s Cricket was changed a lot. Although Pradeep tried to survive, he didn’t find a result. He was constantly performing at club levels, academy levels, and local tournaments. He thought about working harder and start working on grooming skills. His dad said to go to Nepal for a better opportunity.

Pradeep believed it is a good opportunity to play cricket for Nepal. He decided to move to Nepal for cricket but played in Delhi for almost 7 years to sudden switch to Nepal was not as easy as he thought he was the new face.
He gave trials of PM Cup Nepal but was not shortlisted. He was feeling very low and disappointed. But his parents were supportive. He said, “My parents and my cousins were very supportive. They constantly supported me from success to failure and one day I got a call from my brother. He said, hey there’s a Nepali tournament called KPL (Kailali Premier League), a district level tournament he asked me to play.”

Then, after consulting with his parents, Pradeep decided to play in KPL. He played three matches as an all-rounder and ended up scoring 90 runs and taking 6 wickets for his team. And now, the aspiring young talent is looking forward to be a part of the Nepal’s National Team very soon.

Read More

BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने “गेंदबाजों की खोज” में चयनित शीर्ष खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित राज्यव्यापी अभियान “गेंदबाजों की खोज” के तहत चयनित शीर्ष गेंदबाजों को आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दफ़्तर में उपहार स्वरूप जूते भेंट किए गए। इस अवसर पर BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने स्वयं खिलाड़ियों को जूते सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

BCA ने प्रारंभिक घोषणा के अनुसार चयनित शीर्ष 10 गेंदबाजों को प्रदर्शन के आधार पर जूते उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में आज का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उन्हें उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

सभी चयनित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ते हुए श्री तिवारी ने कहा,“यह केवल उपहार देने का आयोजन नहीं है, बल्कि यह इन खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत को मान्यता देने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य सिर्फ चयन नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है।

BCA अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कैम्प में शामिल कर आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में गेंदबाजी तकनीक, मानसिक दृढ़ता, वीडियो विश्लेषण और प्रदर्शन मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा। ताकि इन्हें विशेष प्रशिक्षण, फिटनेस सत्र और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध करा कर एक बेहतर खिलाड़ी बनाया जाए।”

मई 2025 में शुरू हुए इस विशेष अभियान का उद्देश्य राज्य के दूर-दराज़ इलाकों से उभरती गेंदबाजी प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण के लिए तैयार करना था। अभियान को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। गहन चयन प्रक्रिया के पश्चात 20 पुरुष और 5 महिला गेंदबाजों का चयन किया गया। यह प्रक्रिया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सलील अंकोला और कर्सन घावरी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई, जिससे चयन की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।

यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बिहार में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। BCA भविष्य में भी “गेंदबाजों की खोज” जैसे अभियान आयोजित करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिल सके।

 

Read More

Pushkar Sharma’s Century Powers Ruaraka to Big Win in NPCA League 2025

Nairobi, Kenya: Ruaraka Cricket Club delivered a clinical all-round performance to defeat Nairobi Gymkhana by 71 runs in a high-intensity match of the NPCA League 2025, further strengthening their position at second place on the league table.

Ruaraka’s innings was anchored by a blistering knock from opener Pushkar Sharma, who smashed 108 runs off just 75 deliveries, peppered with 17 boundaries and a six. He was well-supported by Satyalaksh Jain, who added a composed 64 runs, as the pair stitched together a dominant partnership. The Ruaraka side posted a formidable total of 301 runs in 50 overs, setting a steep target for their opponents.

Nairobi Gymkhana, despite a promising start led by Yuvraj Bhatyani (47 runs), couldn’t keep up with the required rate and were eventually bowled out for 230 runs. Ruaraka’s bowling unit delivered a disciplined performance, with Nitish Hirani bagging 4 wickets and Neelakash Tambe taking 2 wickets.

For Gymkhana, Krishil Patel was the standout bowler, claiming 4 wickets, though his efforts couldn’t prevent Ruaraka’s batting onslaught. With this comprehensive win, Ruaraka continues its push for the top of the table, sitting firmly at No. 2 in the NPCA League standings.

Read More

सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए गया टीम का ट्रायल सम्पन्न

गया: सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए गया जिला टीम के चयन को लेकर आज ट्रायल्स का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से आए कुल 80 खिलाड़ियों (50 लड़के एवं 30 लड़कियां) ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल और प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

इस ट्रायल के माध्यम से अंतिम 12 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जिसकी घोषणा चयन समिति शीघ्र ही करेगी। चयन समिति में शाहरुख जफर, रंजन कुमार और मो. फैज़ान खान शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष सब-जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 अगस्त तक ओपन माइंड्स – ए बिरला स्कूल, गया में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी का दायित्व गया जिला बास्केटबॉल संघ को सौंपा गया है, जो प्रतियोगिता को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

इस आयोजन की जानकारी संघ के सचिवमो. सरवर अली ने दी। उन्होंने बताया कि गया जिला इस आयोजन के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गया जिले में आयोजित होने जा रही यह चैंपियनशिप न केवल प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगी, बल्कि इससे स्थानीय खेल संरचना को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में सीबीएसई क्लस्टर-3 ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में 2 से 5 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित इंटर-स्कूल सीबीएसई क्लस्टर-3 ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन छात्रों में खेल भावना और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीएस पटना ईस्ट के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता (आईएएस), सचिव – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड तथा डीएचए मोहम्मद अशफाक इकबाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में 144 से अधिक स्कूलों के 800 से ज्यादा प्रतिभाशाली तैराक भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न आयु वर्गों और तैराकी शैलियों में 2000 से अधिक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता ने क्या कहा?

मुख्य अतिथि हिमांशु गुप्ता ने डीपीएस पटना ईस्ट द्वारा इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने स्कूल की उन्नत अधोसंरचना, बेहतरीन प्रबंधन और उत्साही वातावरण की सराहना करते हुए शिक्षा प्रणाली में आधुनिक बदलावों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने कहा, “हम इस बड़े आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता न सिर्फ छात्रों के खेल कौशल को मंच देती है, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और प्रतिस्पर्धी भावना को भी बढ़ावा देती है।”

विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले रेस जैसी विविध स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा, जबकि सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले स्कूल को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

डीपीएस पटना ईस्ट हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है। उत्कृष्ट खेल सुविधाओं और समग्र खेल कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल न केवल छात्रों की एथलेटिक क्षमता को विकसित करता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण जैसे जीवन मूल्यों को भी सिखाता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.