पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे अगस्त्य क्लासेज द्वारा परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में एसकेपी सीए ने लालमति देवी हाईस्कूल को 50 रन से पराजित किया।
टॉस एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट पर 196 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी हाईस्कूल की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बना पाये। विजेता टीम के अर्पित कमल को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसकेपी सीए : 25 ओवर में तीन विकेट पर 196 रन, अर्पित कमल 67 रन, राजवीर सिंह 28,रचित 28, अतिरिक्त 21, देवांश 2/14, प्रणव 1/17
लालमति देवी हाईस्कूल : 25 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन, अर्णव सिन्हा 53 रन, वेदांश 30, अतिरिक्त 10, दिव्या केशव 2/15, ह्यदयांशु 3/21, अमृत 1/14, आदित्य सोनी 1/28, रन आउट-2


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


