पटना- दानापुर कैंट के समीप जनकधारी स्कूल स्तिथ गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी में खेले गए हाई स्कोरिंग एकदिवसीय मुकाबले में मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी अंतिम दो गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में कुल 3 शतक लगे।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए सूरज ने 91 गेंदों पर 22 चौके और 11 छक्कों की मदद से 179 रनों की धुंआधार पारी खेली। उसके अलावा अमित ने 74, रितिक ने 57 और प्रिंस ने 15 रनों का योगदान दिया। मेगामाइंड के लिए गेंदबाजी करते हुए अल्लाहरखा ने 2 और संतोष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। मेगामाइंड के लिए कुंदन ने 70 गेंदों पर 116 रन बनाए। कुंदन के अलावा अल्लाहरखा ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों के बदौलत नाबाद 102 रन बनाए। इन दोनों के अलावा संतोष ने 59 और इरफान ने नाबाद 25 रनों का पारी खेलकर टीम को 4 विकेटों से जीत दिला दी। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए सुमित ने 2, अमित ने 2 और सूरज ने 2 विकेट चटकाए।
मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी के अल्लाहरखा को नाबाद शतक और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मुकाबले में मेगामाइंड के लिए कुंदन और गुरुकुल के लिए सूरज ने भी शतक जड़ा।