गयाः गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले गया जिला क्रिकेट लीग का आज फाइनल मुकाबला मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी और युवराज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉक्टर रामसेवक और नादिरा सुल्ताना ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह उपाध्यक्ष देवेश आनंद उप सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मोती करीमी , फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव खतीब अहमद , मन्नू पांडे , मधु पांडे, रवि सिंह, मोहम्मद नूरेन, शाने अली ,राजेश कुमार, मंगल कुमार, तंजील अहमद, राहुल कुमार, दिलीप कुमार , सुमेर प्रधान उपस्थित रहे।
फाइनल में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। शोएब शेख को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सारे खिलाड़ियों को जिन्होंने जिला स्तरीय लीग गया के लिए प्रतिनिधित्व किया उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।