Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

ICC Test Ranking: अश्विन गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर, रूट ने लाबुशेन को पछाड़ नंबर वन का ताज हासिल किया

ICC Test Ranking: भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि इंग्लैंड के जो रूट ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अश्विन 860 अंक के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 829 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (772) और रविंद्र जडेजा (765) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बरकरार हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12वें स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 25वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 36वें और 37वें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 10वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में रूट पांच स्थान की छलांग के साथ लाबुशेन को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को एजबस्टन में रोमांचक पहले टेस्ट में दो विकेट से हराकर पांच टेस्ट की एशेज में 1-0 की बढ़त बनाने के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है।

रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए जबकि लाबुशेन दोनों पारियों में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ शून्य और 13 रन बनाने वाले लाबुशेन तीसरे स्थान पर खिसक गए। न्यूजीलैड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर आ गए। गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (824) को पछाड़कर 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Read More

पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग का आगाज 22 नवंबर से

पटना: पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक पटना काॅलेजियट उच्च विद्यालय, Daryapur, पटना में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बिहार राज्य टेनिस क्रिकेट संघ(TCAB) के सहयोग से और पटना जिला टेनिस क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

पुरस्कारों की होगी झड़ी
टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हर मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को मोमेंटो दिया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को भी मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिभा चयन का सुनहरा मौका
यह टूर्नामेंट पटना जिला टेनिस क्रिकेट (अंडर-19 टीम) के चयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर खेलने का यह सुनहरा अवसर है।

पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है, बल्कि यह एक ऐसा आयोजन है जो जिले के खेल उत्सव को नया आयाम देगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई है।

Read More

कूच बिहार: पहली पारी में झारखंड हुआ ऑल आउट, अदित्या का पंजा, दूसरी पारी में बिहार के पाँच विकेट गिरे

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में बिहार की पहली पारी के 154 रन के जवाब में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झारखंड को पहली पारी में 35 रन का लीड हासिल हुआ। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर खेल रही है।

झारखंड की टीम पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और अदित्या राज के पंजे में फंस कर 189 रन पर ऑल आउट हो गई। झारखंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिसेश दत्ता 1 रन, कृष शर्मा 74 रन, विवेक कुमार 26 रन, सेंटू यादव 40 रन, रायन सापकोटा, रोहित, तनिश, वत्शल और गौरव शून्य पर तथा आयुष कुमार 33 रन बनाकर आउट हो गया जबकि ईशान ओम 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से अदित्या राज 5 विकेट, सत्यम कुमार ने 2 विकेट, सुमन कुमार और आरव झा ने एक एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष राज 13 रन, अनुभव सिंह 17 रन, तौफीक 5 रन, मो आलम शून्य तथा पृथ्वी राज 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बिहार दीपेश गुप्ता 20 रन तथा गौतम कुमार 3 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है। झारखंड की ओर से ईशान ओम ने 4 विकेट और तनिश ने एक विकेट लिए।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब HPCA पटना ने किया अपने नाम, देखें खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट फाइनल, सिउरी मलदा: हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने सुदीप सेन क्रिकेट क्लब को 103 रन से हराया

सिउरी, मलदा में आयोजित श्यम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुदीप सेन क्रिकेट क्लब को 103 रन से हराया। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जिसमें HPCA ने दोनों विभागों—बल्लेबाजी और गेंदबाजी—में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

पहली पारी: HPCA ने बनाया 198/6

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 198/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। आयुष वर्मा ने 53* रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जबकि अमन (23), उज्जवल (22), और सतीश (19) ने महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं।

सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की तरफ से शेख अमानत ने 2 विकेट लिए, इमरान ने 1 विकेट लिया और निल ने भी 1 विकेट चटकाया।

दूसरी पारी: HPCA की गेंदबाजी ने किया मैच का रुख पलट

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की टीम HPCA की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई। क्लब की ओर से नितेश कोनाई (24), निल (19) और इमरान (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

HPCA के उज्जवल कुमार ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की पारी को जल्दी समेट दिया। आयुष वर्मा ने भी 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि सतीश ने भी 2 विकेट लिए।

फाइनल मैच के पुरस्कार:

प्लेयर ऑफ द मैच: उज्जवल कुमार (HPCA), जिन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

मैन ऑफ द सीरीज: आयुष वर्मा (HPCA), जिन्होंने 14 विकेट और 95 रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

बेस्ट बैट्समैन: दिव्यांशु राज (HPCA) – 120 रन।

बेस्ट बॉलर: आयुष वर्मा (HPCA) – 14 विकेट।

बेस्ट फील्डर: दिव्यांशु राज (HPCA) – 12 कैच।

इस शानदार जीत के साथ HPCA ने श्यम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। यह टूर्नामेंट HPCA के लिए एक शानदार सीजन साबित हुआ, जिसमें उनकी टीम ने न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची HPCA पटना की टीम

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने साईंथिया क्रिकेट अकादमी को 43 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला सियूरी, मालदा में खे़ला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

HPCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 140/8 का स्कोर बनाया, जिसमें दिव्यांशु ने 30, नमन ने 22* और प्रतीक अमृत ने 20 रन बनाए। हालांकि मध्यक्रम में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन HPCA ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में, साईंथिया क्रिकेट अकादमी 37 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। साईंथिया के लिए रविंद्र (21), आचिष्मान राजा (20) और अनन्या सेन (10) ही अच्छा योगदान दे पाए।

HPCA के उर्जवल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, आयुष वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, 29 रन देकर 3 विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों में नमन आनंद ने 1 विकेट लिया, जबकि अंकित राज ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस जीत के साथ HPCA ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, जहाँ उनका मुकाबला सुदीप सेन क्रिकेट क्लब, कोलकाता से कल होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि HPCA अब ट्रॉफी जीतने की ओर अग्रसर है।

मैच का सारांश:

HPCA: 140/8 (40 ओवर)

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: दिव्यांशु 30, नमन 22*, प्रतीक अमृत 20

साईंथिया क्रिकेट अकादमी: 97/10 (37 ओवर)

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: रविंद्र 21, आचिष्मान राजा 20, अनन्या सेन 10

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.