आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल (ICC ODI World Cup Schedule) जारी कर दिया गया है। आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी किया है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा बीसीसीआई के हाथों में हैं। इसका आयोजन भारत में किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 2019 के फाइनलिस्ट के बीच होगी। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 
वहीं 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम भिड़ेगी। 
ऐसे में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ कब और कहां कहां मुकाबला खेलेगी चलिए जानते हैं भारत का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान- दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान- अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड- धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड- लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2- मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता
11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1- बैंगलोर
15 नवंबर -पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद
भारत के कुल 10 स्टेडियमों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल है। इसके अलावा गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


