पटना: हिंदुस्तान प्रीमियर लीग के तत्वावधान में आगामी 25 जून से हिंदुस्तान प्रीमियर लीग अंडर-17 टूर्नामेंट (Hindustan Premier League U-17 Tournament) का आयोजन पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश होगी। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को कैश प्राइज भी दिया जाएगा। यह जानकारी इस लीग के अयोजनकर्ता प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लीग सह नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51,000 और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
हिंदुस्तान प्रीमियर लीग टी20 के नेशनल चेयरमैन कुमार समिताभ, सुधांशु सुमन (स्टेट चेयरमैन), अमरेंद्र बागी (एडवाइजर), राजन सिन्हा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), अवधेश कुमार सुमन, जितेंद्र यादव, नवरत्न कुमार, कमलकांत सिन्हा पिछले कई सालों से हिंदुस्तान प्रीमियर लीग का आयोजन करते आ रहे हैं। इन्होंने कुल 14 राज्यों में हिंदुस्तान प्रीमियर लीग का सफल आयोजन किया है। हिंदुस्तान प्रीमियर लीग की शुरुआत 2009 में की गई थी। उसके बाद यह संस्था लगातार इस लीग का आयोजन करते आ रही है।
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बैटर को ट्रॉफी के साथ 2,500 नकद और बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी के साथ 2,500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को और भी कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं मैच के दौरान खिलाड़ियों को लंच दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवीण सिन्हा से इस नंबर 6206081260, 9931007448 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस टूर्नामेंट का फाइनल ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बिहार के कई गणमान्य भी शामिल होंगे।