Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित High Performance Cricket Academy का हुआ भव्य उद्धाटन

पटना। पटना के फुलवारी शरीफ रेलवे क्रासिंग के पास महुआबाग उफरपूरा, विकास विहार कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (High Performance Cricket Academy) का भव्य उद्धाटन हुआ। इस एकेडमी का उद्धाटन महाविद्या ग्लोबल स्कूल की निदेशिका निशी कांता, अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक अश्वनी कुमार, पटना व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुमन कुमार और बीसीए के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह ने किया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिटेक कांट्रैक्टर्स के निर्देशक भिखारी सिंह, MSNS कंस्ट्रक्शन के निर्देशक मिथलेश राज राजू उर्फ़ पप्पू सिंह और हरि नगर के निर्देशक सुमन कुमार एवं बिपिन सिंह मौजूद थे।

इस मौके पर रिमझिम कुमारी (महाविद्या ग्लोबल स्कूल की एकेडमिक हेड), शांभवी राज (लीगल एसोसिएट एवं पटना हाई कोर्ट की आधिवक्ता), माउंट लिटरा के निर्देशिका नेहशिखा, आकाश हरि (अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट), HPCA के कोच अखिलेश शुक्ला और रेहेन दास गुप्ता, पूर्व बिहार सीनियर टीम के सेलेक्टर, पूर्व रणजी खिलाड़ी राकेश सिन्हा, मनोज यादव, बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी शशि आनद, बंसीधर, आशुतोष कुमार, बिहार 23 के खिलाड़ी मनमोहन, दानिश आलम, प्रतीक वत्स, बिहार 19 के खिलाड़ी कुमार श्रेय, अन्य खिलाड़ी कुमुद रंजन, सूरज माही, सौरभ विराज और विवेक मौजूद रहे।

इस दौरान बिहार के रणजी खिलाड़ियों ने शुभकामना संदेश दिया। इस मौके पर कुमार रजनीश, बिहार सीनियर टीम के कप्तान आशुतोष अमन, बीसीए के सचिव अमित कुमार, पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, अरुण सिंह, धर्मवीर पटवर्धन, नीरज राठौर, संतोष झा, सौरभ चक्रवर्ती, बीसीए के पूर्व सेलेक्टर जीसन उल यकीन एवं मीडिया कमिटी के सदस्य सुरेश मिश्रा पिंकू ने बाधाई दी।

इस एकेडमी के निदेशक हिमांशु हरि व प्रतीक कुमार ने बताया कि बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए यह एकेडमी का निर्माण किया गया है। अब बिहार के क्रिकेटरों को हाई लेवल की ट्रेनिंग के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो यह एकेडमी खिलाड़ियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा। अगर आप इस एकेडमी से जुड़ना चाहते हैं तो आप 9871532025 और 7991175928 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये हैं इस एकेडमी की खास सुविधाएं
►365 दिन प्रैक्टिस।
► कुल तीन टर्फ विकेट।
► प्रैक्टिस की सुविधा बॉलिंग मशीन के जरिए।
► वन टू वन सेशन।
► जिम की सुविधा।
► विश्लेषण के लिए स्मार्ट क्लास।
► हॉस्टल की सुविधा।
► फिजिकल ट्रेनर और फीजियो की सुविधा।
► सारे कोच रणजी प्लेयर हैं।
► नेट प्रैक्टिस के दौरान एक पर मात्र 16 खिलाड़ी।
► वीडियो और तकनीकी विश्लेषण।
► बाहर जाकर मैच खेलने की सुविधा।
► दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस।
► ऑडियो-विजुअल सेशन।
► बड़े खिलाड़ियों व दिग्गज हस्तियों का मोटिवेशनल प्रोग्राम।

Read More

आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 फरवरी से

पटना, 1 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार फरवरी से कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को इंट्री दी जायेगी। मुकाबला नॉक आउट आउट आधार पर खेले जायेंगे।

इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Read More

गया जिला क्रिकेट लीग: मगध पैंथर, गया यूथ, शोभ और यंग बॉयज क्लब ने दर्ज की शानदार जीत

गया: – गया जिला क्रिकेट लीग (विष्णु सिंह मेमोरियल कप) के अंतर्गत आज चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें मगध पैंथर क्रिकेट क्लब, गया यूथ क्रिकेट क्लब, शोभ क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पहला मुकाबला: मगध पैंथर क्रिकेट क्लब बनाम हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब

पहले मुकाबले में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हिंडले बॉयज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन (28 ओवर, 10 विकेट) बनाए। जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर और 1 गेंद में 133/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजा कुमार (6 ओवर, 24 रन, 5 विकेट) को दिया गया।

दूसरा मुकाबला: गया यूथ क्रिकेट क्लब बनाम रियान क्रिकेट अकादमी

इस मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 371/9 (40 ओवर) रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान क्रिकेट अकादमी सिर्फ 129 रन (31 ओवर, 10 विकेट) पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन रंजन को दिया गया।

तीसरा मुकाबला: यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी बनाम शोभ क्रिकेट क्लब

इस मैच में शोभ क्रिकेट क्लब ने 155 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। शोभ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227/9 (35 ओवर) बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी मात्र 72 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित पंत को दिया गया।

चौथा मुकाबला: वायबीसीसी क्लब बनाम दिव्या क्रिकेट क्लब

इस मुकाबले में वायबीसीसी क्लब ने 81 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वायबीसीसी क्लब ने 221/9 (35 ओवर) रन बनाए। दिव्या क्रिकेट क्लब जवाब में 24 ओवर में 140 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य शर्मा को दिया गया।

क्रिकेट संघ के अधिकारी रहे मौजूद

मैचों के दौरान गया जिला क्रिकेट संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और आब्जर्वर के रूप में प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार, लड्डू कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार सन्नी, दिलीप शर्मा और दीपू प्रधान उपस्थित रहे।

Read More

अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट फाइनल में अशोका 11 की रोमांचक जीत

पटना। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 बिहार जोनल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नागार्जुन 11 और अशोका 11 के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में अशोका 11 ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

फाइनल मैच में नागार्जुन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से ऋतिक ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि हिमांशु रंजन ने 15 रन का योगदान दिया। अशोका 11 के गेंदबाज रिशु राज ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अशोका 11 ने 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से प्रेम कुमार ने 59 रन और रिशु ने 18 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में आदित्य कुमार (नालंदा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब प्रेम कुमार को मिला।

मैच के दौरान मुख्य अतिथि बंदना कुमारी (जन सूरज पार्टी की मेंबर), परसा थाना के सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार और राहुल कुमार, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह और रविकांत सिन्हा (टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार) ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस आयोजन में अमोल कुमार मिश्रा, नीरज कुमार और जय शंकर गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने दी।

Read More

वीटेक चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चैपियंस और ब्लास्टर जीते

पटना, 29 जनवरी। कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में खेले जा रहे वीटेक चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 29 जनवरी यानी बुधवार को खेले गए मैच में चैंपियंस और ब्लास्टर की टीम जीती। चैंपियंस ने जाबांज को 6 विकेट जबकि ब्लास्टर ने बांबर्स को 8 विकेट से हराया।

जाबांज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बनाये। जवाब में चैंपियंस 12.1 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य राज ने अकेले 102 रन की पारी खेली।

बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन बनाये। जबाव में ब्लास्टर ने 9.1 ओवर में दो विकेट पर 71 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर
जाबांज : 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन, अमन राज 40, समीर 31, अंकुश 2/18, प्रिंस 1/19
चैंपियंस : 12.1 ओवर में चार विकेट पर 127, आदित्य राज 102, अनमोल 8, अंश राज 2/25, दक्ष 1/20

बांबर्स : 12.5 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट अयांश 22, अस्तित्व 17, पीयूष 3/6, ईशान 2/14
ब्लास्टर : 9.1 ओवर में दो विकेट पर 71 रन पर ऑल आउट, सौभाग्य 48,अर्थव 1/18, आदर्श 1/9

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.