पटना। रविवार (11 जून) को अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हो गया। उद्घाटन के दिन आयोजित प्रदर्शनी मैच अंशुल होम्स और महिला मैच में श्रीराम खेल मैदान ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन रंगारंग समारोह के बीच बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विनोद कुमार सिन्हा, जनता दल यू बिहार के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह, अंशुल होम्स के एमडी राहुल सिंह, हाइवे जंक्शन के संदेश सिंह, अंकित एडवरटाइजिंग के अंकित कश्यप और इवेंटजिम मीडिया के एमडी चंदन राज ने गुब्बारा उड़ा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव आकाश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर नवीन कुमार और शुभम पांडेय मौजूद थे।
टूर्नामेंट का आगाज मीडिया इलेवन बना म अंशुल होम्स के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच से हुआ। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए खूब मस्ती की। इस मैच में अंशुल होम्स ने दस विकेट से जीत हासिल की। टॉस मीडिया इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 77 रन बनाये। जवाब में अंशुल होम्स ने 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चार विकेट चटकाने वाले अंशुल होम्स के आकाश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
महिला क्रिकेट मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाये। कोमल ने 56 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम 6 विकेट से कर लिया। प्रगति ने 47 रन बनाये। प्रगति को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
प्रदर्शनी मैच
मीडिया इलेवन : 12 ओवर में 8 विकेट पर 77 रन, रविंद्र कुमार 19,धीरज 16, चैतन्य 16, आकाश 4/24, जितेंद्र 2/10, सौरभ 1/21, जयंत 1/10 । अंशुल होम्स : 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन, जयंत 53, राहुल कुमार 17.
महिला क्रिकेट मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20ओवर में चार विकेट पर 138 रन, कोमल 56, डॉली 25,याशिता 24, हर्षित 2/20, सागरिका 1/20, सोनी 1/22 । श्री राम खेल मैदान : 15.1 ओवर में चार विकेट पर 142 रन, प्रगति 47,निक्की 34,हर्षिता 32, नूतन 2/23, सौम्या 1/34, याशिता 1/33