पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी और गया यूथ क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने संत माइकल हाईस्कूल को 6 विकेट से जबकि गया यूथ क्रिकेट क्लब ने हिली वैली स्कूल अंशुल होम्स को 7 विकेट से हराया।
पहले मैच में संत माइकल स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। जवाब में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने 20.1 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के दिवाकर झा को अंपायर अनीस अहमद ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
दूसरे मैच में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए हिली वैली स्कूल अंशुल होम्स ने 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 13ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
संत माइकल स्कूल : 30 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन, सिद्धांत 58, रितविक 43, अतिरिक्त 23,दिवाकर झा 3/35, प्रतीक सिन्हा 3/33, प्रियांशु प्रतीक 2/36, प्रियांशु सिंह 1/9, विवेक 1/13
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 20.1 ओवर में चार विकेट पर 156 रन, प्रत्यूष विधु 55, तेजस्वी 40, दिवाकर झा 29,अतिरिक्त 23,आदित्य 1/29,आलोक 1/37, रितविक 1/35,रतन 1/26
दूसरा मैच
हिली वैली स्कूल अंशुल होम्स : 24.2 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट, साहिल 25, अखिलेश 26, राम बाबू 21, अतिरिक्त 24,आर्यन रंजन 3/22, मोहित 2/30, अंकुश 2/25, आयुष 2/24, रन आउट-1
गया यूथ क्रिकेट क्लब : 13 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन, राज कुमार 52,आर्यन रंजन 52,अभिजीत 20, अतिरिक्त 10, साहिल 2/35,आकाश 1/23


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


