पटना के राजीव नगर इलाके में ईशान किशन (Ishan Kishan) के घर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर आग लगी। आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया। जिसकी वजह से ईशान किशन के परिवार के लोग घर से बाहर आ गए। आग पर काबू पा लिया गया है। ईशान के घर और परिवार के लोगों पर कोई खतरा नहीं है।
आग ईशान के घर के पास एक खाली प्लाट पर उग आई झाड़ियों में लगी और तेज हवा के कारण काफी तेजी से फैलने लगी। हालांकि, दमकल की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है। घटना को लेकर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि धुएं के कारण हमने अपने घर की खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए हैं। हम लोग घर के बाहर आ गए हैं। फिलहाल बाहर रहना ही सेफ है। आग घर से कुछ मीटर दूर पर लगी है। कोई परेशानी नहीं है, दमकल की टीम अपना काम कर रही है। हम सभी लोग सुरक्षित हैं।
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
झाड़ियों के सूखी होने और तेज हवा के कारण आग देखते ही देखते फैलने लगी। इस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में 6 छोटी और 8 बड़ी दमकल की गाड़ी पहुंची थी। आग से किसी के जन-माल का नुकसान नहीं हुआ है। धुएं के कारण लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए थे। लोगों में दम घुटने का डर था। अब सब कुछ समान्य हो गया है।
शुरुआत में सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीनों गाड़ियों का पानी खत्म होने की वजह से दमकल की दूसरी गाड़ी आने के इंतजार में कर्मी काफी देर खड़े रहें। धुएं के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफी परेशानी हुई। दम घुटने के डर से आसपास के लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।