पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैचों में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के दिवाकर झा (53 रन, छह विकेट) और क्रिकेट कोचिंग सेंटर के अजीत (40 रन, दो विकेट) ने हरफनमौला खेल दिखा कर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पहले मैच में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क सीए को 100 रन जबकि दूसरे मैच में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया।
पहले में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में सात विकेट पर 187 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क सीए की टीम 15 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के दिवाकर झा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि कुमार ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच कुंदन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में सात विकेट पर 187 रन, आदित्य राज 63,दिवाकर झा 53,अंशु राय 21, प्रत्यूष विधु 14, राज किशोर 2/49, आयुष पटेल 2/24, यश प्रताप 1/26, हिमांशु 1/26, रन आउट-1
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 15 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट आयुष सिंह 18, प्रिंस 12, दीपू 15, दिवाकर झा 6/25, रोहित 2/16, आदित्य 1/28, रन आउट-1
दूसरा मैच
सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 22.4 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट देवांश 41, कृष 39, ब्रजेश 28, अमित 13, रवि 3/30,सुधांशु 2/28, अजीत 2/37, आयुष 1/6, भास्कर 1/13, रंजन 1/32
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 19.4 ओवर में चार विकेट पर 150 रन, अजीत 40, आसिफ 40, रंजन 31, अतिरिक्त 20, हेमंत 1/4,अमित 1/35, देवांश 1/29, तेज प्रताप 1/24