कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने रविवार को यहां क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज कर ग्रासकोर्ट पर अपना पहला एटीपी खिताब जीता और फिर से शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गये जिससे वह अगले महीने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में शीर्ष वरीय के तौर पर प्रवेश करेंगे।
पहले सेट में कई बार जूझने के बावजूद अल्काराज फाइनल में एलेक्स डि मिनॉर को 6-4, 6-4 से हराकर साल का अपना पांचवां खिताब जीतने में सफल रहे जो उनकी कुल 11वीं ट्राफी है।
इससे स्पेन का यह खिलाड़ी रैंकिंग में नोवाक जोकोविच से आगे पहुंच गया और इससे पुष्टि हो गयी कि विम्बलडन में यह अमेरिकी चैम्पियन सर्बियाई खिलाड़ी को कड़ी चुनौती पेश करेगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


